प्रदूषण नियंत्रण के लिए हरियाणा सक्रीय : गोयल

Font Size

 केंद्रीय पर्यावरण मंत्री की अध्यक्षता में पांच राज्यों के मंत्रियों की बैठक

 गुडग़ांव-फरीदाबाद में भी प्रदूषण नियंत्रण के होंगे विशेष प्रयास

नई दिल्ली /गुरुग्राम :  हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि राज्य में धान की पराली जलाने की प्रवृति पर रोक लगाने के लिए किसानों को जागरूक करने के लिए राज्य सरकार ने जनजागरण अभियान शुरू कर दिया है। शीघ्र ही एनसीआर विशेषकर गुडग़ांव-फरीदाबाद में प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे जिनमें प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर रोक लगाना भी शामिल है। उन्होंने आज यह बात नई दिल्ली में भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  अनिल माधव दवे की अध्यक्षता में दिल्ली, पंजाब, राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश के पर्यावरण मंत्रियों की बैठक के उपरांत संवाददाताओं से बातचीत में कहीं।
श्री गोयल ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से उठाए गए प्रभावी कदमों के चलते प्रदूषण के स्तर में गिरावट आई है। जिन जिलों में धान की पराली जलाने के मामले आए है वहां पर भी प्रदूषण का स्तर 90 प्रतिशत तक कम हुआ है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के प्रमुख कारण उडऩे वाली धूल व वाहनों से निकलने वाला धुआं है। एनसीआर में प्रदूषण कई राज्यों की समस्या है। इस पर नियंत्रण के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। केंद्रीय मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में पर्यावरण सुरक्षा कैलेंडर को लेकर सहमति बनी है। जिसका सभी राज्य गंभीरता से पालन करेंगे ताकि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में होने वाले प्रयासों के सामूहिक नतीजे मिले।
केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री अनिल माधव दवे ने भी बैठक के दौरान प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में हरियाणा सरकार के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के अनेक कारण है। इस समस्या के समाधान के लिए आज गंभीरता से काम करने की आवश्यता है। बैठक में पंजाब के कृषि मंत्री स. तोता सिंह, राजस्थान के पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजकुमार रिणवा, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन तथा उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री कार्यालय से संबंधित मंत्री  अभिषेक मिश्रा भी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page