नई दिल्ली । देश में आम चुनाव के बाद 17 वीं लोकसभा का पहला सत्र छह जून से शुरू हो सकता है और 15 जून को इसका समापन होगा। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण करने के अगले दिन 31 मई को नये मंत्रिमंडल की पहली बैठक के दौरान पहले संसद सत्र के शुरूआत की तिथि पर अंतिम फैसला होने की संभावना है। इस बीच आज पीएम मोदी वाराणसी की जनता को धन्यवाद देने अपने क्षेत्र में पहुंचे हैं।सूत्रों ने बताया कि भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार सत्र के दौरान अपनी बहुमत साबित करेगी। संसद का यह कार्यकाल छह दिन का होगा। छह जून से शुरू हुआ सत्र 15 जून को खत्म होगा।एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बृहस्पतिवार शाम सात बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में मोदी एवं केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे।वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चनालोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह वाराणसी पहुंचे। चुनाव जीतने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री काशी पहुंचे। इसके बाद पुलिस लाइन से कार से काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना हुए और वहां पहुंच कर पूजा अर्चना की। उनके साथ भाजपाध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहे।प्रधानमंत्री पुलिस लाइन से चौकाघाट, तेलियाबाग, लहुराबीर, मैदागिन, बांसफाटक होते हुए मंदिर पहुंचें। इस दौरान कार से ही वह लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। पीएम के स्वागत में चौराहों को सजाया गया है। हर चौराहे पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा का झंडा लहराकर पीएम का स्वागत किया।
छह जून से शुरू हो सकता है नयी लोकसभा का पहला सत्र, मोदी मतदाता का धन्यवाद करने वाराणसी पहुंचे
Font Size