नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने ‘फानी’ तूफान की गंभीरता के चलते 74 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है। भदरक से विजियानगरम के बीच ट्रेन की सेवाएं 2 मई की शाम से बंद हो जाएंगी।
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे इसी के अनुसार यात्रा की तैयारी करें। इसके साथ ही भुवनेश्वर और पुरी की ओर जाने वाली गाड़ियां भी 2 मई की शाम से रद्द रहेंगी। ट्रेनों को रद्द करने के फैसले के बाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस 2 मई से हावड़ा से नहीं चलेंगी।
वहीं पुरी से हावड़ा तक जाने वाली गाड़ी 2 मई की रात में रद्द रहेगी। इसके साथ ही हावड़ा से चलकर, बेंगलुरु,चेन्नई और सिकंदराबाद तक जाने वाली गाड़ी भी 2 मई की शाम को रद्द हैं। भुवनेश्वर और पुरी से चलने वाली सभी गाड़ियां 3 मई को रद्द रहेंगी। वहीं भुवनेश्वर और पुरी तक आने वाली गाड़ियां भी 3 मई को रद्द रहेंगी।