डीसी अमित खत्री व सीपी मोहम्मद अकिल ने एनएचएआई एवं जीएमडीए के अधिकारियों के साथ किया हीरो होंडा चौक दौरा

Font Size

हीरो हौंडा चौक सहित अन्य अंडरपासो में जलभराव की आशंका से निपटने की कवायद में जुटा प्रशासन

गुरुग्राम। गुरुग्राम के राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 48 पर स्थित हीरो हौंडा चौक पर इस बार बारिश के मौसम में जलभराव ना हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। जिला के उपायुक्त अमित खत्री ने पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकिल तथा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण( एनएचएआई) तथा जीएमडीए के अधिकारियों को साथ लेकर हीरो होंडा चौक तथा तीनों अंडरपासों का दौरा किया।

एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एके शर्मा ने उपायुक्त को आश्वस्त किया कि इस बार बारिश के मौसम में हीरो हौंडा चौक पर पिछले वर्ष की अपेक्षा स्थिति बेहतर होगी। उन्होंने उपायुक्त को हीरो हौंडा चौक तथा अन्य तीन अंडरपास में जलभराव रोकने के लिए की गई तैयारियों का ब्योरा देते हुए बताया कि पिछले वर्ष हीरो होंडा चौक के अंडर पास में हुए जलभराव के बाद जीएमडीए द्वारा दिए गए परामर्श के अनुसार हीरो हौंडा चौक तथा अन्य तीन अंडरपासो में पानी निकासी के लिए लगाए गए 3000 एलपीएम क्षमता के पंपसेटो की क्षमता को एनएचएआई द्वारा दोगुना कर दिया जाएगा। इस लिहाज से चारों पंप सेट 6000 लीटर प्रति मिनट की क्षमता के हो जाएंगे। श्री शर्मा ने बताया कि इसके लिए एनएचएआई द्वारा अपने कांट्रैक्टर को आदेश दे दिए गए हैं।
उपायुक्त अमित खत्री ने एनएचआई अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हीरो हौंडा चौक सहित तीनों अंडर पासों की ड्रेनो व नालियों की सफाई पहले से करवा कर रखें और सड़कों की भी सफाई करवा लें ताकि सड़कों की मिट्टी बहकर नालियों में ना जाए। श्री खत्री ने कहा कि चाहे जो भी प्रबंध करने हो, वे अभी से कर ले लेकिन हीरो होंडा चौक तथा अन्य अंडर पासों में पानी इस बार नहीं भरना चाहिए। श्री शर्मा ने उपायुक्त को बताया कि इस बार अंडर पास में लगे पंप सेटों के पैनल को अंडरपास से बाहर निकाल लिया गया है क्योंकि पिछली बार पैनल डूबने के कारण पंपसेटों ने काम करना बंद कर दिया था जिसकी वजह से भी पानी की निकासी नहीं हो पाई थी। उन्होंने यह भी बताया कि जीएमडीए के परामर्श के अनुसार अंडरपास जहां से शुरू होता है वहां से सड़क को थोड़ा ऊंचा उठा कर हंप बनाया गया है ताकि थोड़ी बारिश का पानी अंडर पास में ना जाए। उन्होंने बताया कि अंडरपास में बने हुए होल खोल दिए गए हैं ताकि उनसे पानी ड्रेन में आसानी से बह कर चला जाए तथा नए होल भी बनाए गए हैं। श्री शर्मा ने बताया कि एनएचआई द्वारा हाईवे पर कलवर्ट बनाए गए हैं ताकि हाईवे पर जलभराव ना हो।
हीरो होंडा चौक पर पानी की निकासी के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा बादशाहपुर ड्रेन की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है और यह कार्य अभी प्रगति पर है। वर्तमान में बादशाहपुर ड्रेन की गांव खांडसा में पानी निकासी की क्षमता 800 क्यूसेक बताई गई है, जिसे बढ़ाने के लिए ड्रेन को चौड़ा और सुदृढ़ किया जा रहा है। उपायुक्त ने प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा कि वे पानी निकासी के लिए पंप सेटों, जनरेटर आदि की व्यवस्था करके रखें।
यह भी बताया गया है कि गुरुग्राम के हीरो होंडा चौक तथा अन्य अंडर पासो में जलभराव की स्थिति इस बार ना हो, इसके लिए जीएमडीए द्वारा 1 मई को कोआर्डिनेशन मीटिंग भी बुलाई गई है।

You cannot copy content of this page