लखनऊ आते आते विपक्ष के नेता एक दूसरे के जानी दुश्मन बन गए : मोदी

Font Size

वाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी ने इंडिया टुडे ग्रुप के पत्रकारों से खास बातचीत में कहा कि कश्मीर का हल वाजपेयी की नीतियों पर ही होगा। जम्हूरियत, कश्मीरियत और इंसानियत से ही होगा लेकिन कुछ परिवारों को एक्सपोज करना पड़ेगा । क्योंकि वे कश्मीर में कुछ बोलते हैं और दिल्ली में कुछ और बोलते हैं। यह नहीं चलेगा।

उन्होंने विपक्ष ओर हमला बोलते हुए कहा कि साथ साथ हाथ उठाने वाले लोग लखनऊ आते आते एक दूसरे के जानी दुश्मन बन गए।

पाकिस्तान के सवाल पर पीएम ने कहा कि भारत हमेशा शांति में विश्वास रखता है।

चाय वाला तो कांग्रेस कीओर से बनाया गया नारा था। लेकिन चौकीदार तो हमने सामने लाया।

नोटबन्दी पर पीएम ने कहा कि यह कदम हमने चुनाव के लिए नहीं किया था।

एक लाख 30 हाजर करोड़ रुपये सामने आए ।

इस मुद्दे पर यूपी की जनता ने विपक्ष को थप्पड़ मारा।

50 करोड़ से ज्यादा बेनामी संपत्तियां जब्त हुईं।

जीएसटी पर कह की इससे की पेचीदगियां समाप्त हुई।

देश में अब ईमानदारी का माहौल बना है।

अगर मोदी किस गलत कार्यों में लिप्त है तो मीडिया को उसे उजागर करना चाहिए।मेरे यहाँ भी छापेमारी होनी चाहिए ।

डिजिटल इंडिया से सरकारी कामकाज आसान हुये।

मध्यप्रदेश और राजस्थान कांग्रेस के लिए एटीएम बने हुए हैं। उत्तने पैसे पकड़े गए। गरीबों के हिस्से के पैसे उन्होंने जमा किये और चुनाव में खर्च कर रहे हैं।

संस्थाओं को तो कांग्रेस ने बरबाद किया है। इंदिरा गांधी ने कहा था कि न्यायपालिका को सरकार ले अनुरूप होना चाहिए। लेकिन मैं इसमें विश्वास नहीं करता हूँ।

किसान और ग्राहक के बीच बिचौलिया फायदा उठाता है।

किसान क्रेडिट कार्ड हमने किसानों को दिया।

किसानों लागत का डेढ़ गुना एम एस पी दिया।

मछली पालन के लिए भी बड़ी संख्या में लोग जुड़े ।

You cannot copy content of this page