चंडीगढ़। लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिए हरियाणा की 10 लोकसभा क्षेत्रों से नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन 163 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये। इसके बाद सभी लोकसभा क्षेत्रों से नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या 305 हो गयी है।
हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्र जीत ने बताया कि अंबाला लोकसभा क्षेत्र से आज 10 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये हैं। आम आदमी पार्टी से पृथ्वी राज, इनेलो से दीपक, राष्ट्रीय लोकस्वाज पार्टी से पूरण चंद, कांग्रेस से नलिनी सिंह, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से सूरज भान तथा निर्दलीय उम्मीदवार विजेंद्र, जतिन्द्र सिंह, वरुण कुमार, सूरजभान व रतन लाल ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र सेआज 13 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये हैं। कांग्रेस के उम्मीदवार निर्मल सिह, इनेलो के उम्मीदवार अर्जुन चौटाला, जजपा के उम्मीदवार जयभगवान शर्मा, अखिल राष्ट्र्रवादी पार्टी के उम्मीदवार सतीश त्यागी, आजाद उम्मीदवार रामेलवर दास, रोशन लाल, इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार हिमांशु अरोड़ा, राष्ट्र्रीय लोक स्वराज पार्टी (आरएलपी) के उम्मीदवार संदीप कुमार कौशिक, इंडियन नेशनल कांग्रेस की उम्मीदवार चित्रा, आजाद उम्मीदवार अनिल कुमार, आपकी अपनी पार्टी (पिपल्स) के उम्मीदवार नितिन, आजाद उम्मीदवार प्रदीप कुमार व आशीष रंगा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
करनाल लोकसभाक्षेत्र सेआज 21 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये हैं। आम चुनाव में नामाकंन अंतिम दिन कांग्रेस से कुलदीप शर्मा व चाणक्य शर्मा, इनेलो से धर्मबीर सिह इनके कवरिग कैंडिडेट वरूण सिह, आम आदमी पार्टी से कृष्ण अग्रवाल व सारिका अग्रवाल, सामाजिक न्याय पार्टी से विक्की चनालिया, राष्ट्रीय मजदूर विकास पार्टी से कुलदीप, राष्ट्रीय गरीब दल से तिलक राज, भारत प्रभात पार्टी से राजेश कुमार तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से ओमप्रकाश, जय जवान जय किसान पार्टी से अनिल कुमार, प्रबुद्धा रिपब्लिकेशन पार्टी से रीना, आपकी अपनी पार्टी(पिपुल्स) से अंकुर तथा आजाद प्रत्याशी के तौर पर रामजी, बिशन सिह, दिनेश शर्मा, अनुराधा, कमलेश, संदीप राठी तथा जगदीश ने नामांकन दाखिल किया।
उन्होंने बताया कि रोहतक लोकसभा क्षेत्र से आज 13 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये हैं। नामाकंन दाखिल करने वालों में भारत प्रभात पार्टी से इमरान, जननायाक जनता पार्टी से प्रदीप कुमार व कवरिंग प्रत्याशी अनिल, प्रगतिशील समाजवादि पार्टी लोहिया से मंजू देवी, आपकी अपनी पार्टी से राजबीर, दलित शोषित पिछड़ा वर्ग अधिकार दल से सुखबीर, निर्दलीय उम्मीदवार इन्द्रजीत, कृष्णा, प्रवीन कुमार, राम किशन सैन, रामबीर, विनय व सत्यवीर सिह शामिल हैं।
भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से आज 18 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये हैं। नामांकन दाखिल करने वालों में जननायक जनता पार्टी से सत्यवीर यादव, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी(लोहिया) से शैलेस कुमार, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से सत्यपाल, कांग्रेस पाटी से श्रुति चौधरी व किरण चौधरी, शिवसेना से बलदेश देवी तंवर, पीपल पार्टी ऑफ इंडिया से राकेश कुमार, राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी से विरेन्द्र सिह, भारतीय जनराज पार्टी से सुरेन्द्र, भारतीय किसान पार्टी से धर्मेंद्र, इंडियन नैशनल लोकदल से बलवान सिह तथा निर्दलीय उम्मीदवार रजनीश, हैपी सिह, प्यारे लाल, ललित, राम किशन, सुधीर कुमार, विनोद कुमार शामिल हैं।
सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से आज 21 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये हैं। नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से भूपेंद्र सिह और कवरिग प्रत्याशी के तौर पर उनकी पत्नी आशा ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से नामांकन दाखिल किया। जननायक जनता पार्टी से दिग्विजय सिह चौटाला ने नामांकन दाखिल किया और उनके कवरिग प्रत्याशी के तौर पर राज सिह दहिया ने नामांकन दाखिल किया। लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी श्रीपाल सैनी, निर्दलीय शियानांद, महिला युवा शक्ति पार्टी से कुसुम, निर्दलीय धर्मवीर, निर्दलीय प्रदीप चहल, निर्दलीय बिजेंद्र, निर्दलीय अनिल कुमार, निर्दलीय कर्ण सिह, निर्दलीय सितेंद्र राठी, निर्दलीय मनीष, निर्दलीय रामदिया, निर्दलीय संदीप कुमार, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी पार्टी (लोहिया) से राजेश शर्मा, निर्दलीय जयप्रकाश, निर्दलीय रविन्द्र कुमार, राष्टï्रीय किसान मजदूर पार्टी से सत्यवान तथा ऑल इंडिया फावर्ड ब्लॉक से मोहन ने नामांकन दाखिल किया।
हिसार लोकसभा क्षेत्र से आज 27 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये हैं। अखिल भारतीय अपना दल से बारु, भारतीय जनता पार्टी से हरेंद्र सिंह, राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी से विकास कुमार, भारतीय किसान पार्टी से महेंद्र, आपकी अपनी पार्टी (पीपलज) से मनीष कुमार तथा निर्दलीय उम्मीदवार जगदीश चंद, सुमित कुमार, विजेंद्र सिंह, भूप सिंह, पवित्र, दीपक, रामफल, राजेंद्र, सुधीर गोदारा, शमशेर सिंह, अमन, प्रदीप कुमार, बलबीर सिंह, कुलदीप, आवेश मुदगिल व कुलदीप ने नामांकन दाखिल किये।
इसी प्रकार सिरसा लोकसभा क्षेत्र से 10 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये हैं। बहुजन मुक्ति पार्टी से बृजपाल, शिव सेना पार्टी के उम्मीदवार अंकुर, जननायक जनता पार्टी से विरेंद्र सिह, भारतीय मानवाधिकार फैडरल पार्टी से खुशी राम, राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी से अंग्रेज सिह, आजाद उम्मीदवार कश्मीर चंद ओड, विनोद कुमार, सुरजमल अठवाल, दलीप लुना, दीपक ने नामांकन दाखिल किये हैं।
उन्होंने बताया कि गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से आज 16 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये हैं। आज 8 आजाद उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया जिसमें अब्दुल लतीफ, आजाद सिह, सुखविद्र, इंद्रजीत, विरेंद्र, पवन कुमार, इशान सिह तथा नसीरखान शामिल हैं। इंडियन नेशनल लोकदल से विरेंद्र राणा व रमेश चंद्रा, जननायक जनता पार्टी से महमूद खान व सतबीर सिह, बहुजन मुक्ति पार्टी से रमेश चंद व रचना, आरएल पार्टी से सैयद आजाद हसनैन जैदी और शिवसेना पार्टी से पवन कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा, मनीता सिह पत्नी इंद्रजीत सिह ने आज दो नामांकन पत्र दाखिल किए।
फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र सेआज 14 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये हैं। नवीन ने आम आदमी पार्टी से, योगेश चौहान ने इण्डियन नैशनल लोकदल पार्टी से (कवरिग), हरिचन्द ने पीपुल्स पार्टी आफॅ इण्डिया (डेमोक्रेटिक) से, टीका राम निर्दलीय , श्यामबीर ने राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी से, के पी सिह ने निर्दलीय , लेखराम ने बहुजन मुक्ति पार्टी से, प्रदीप कुमार ने राष्ट्रीय संयोजक टोला पार्टी से, गिरीराज ने आम आदमी पार्टी से (कवरिग), सही राम रावत ने निर्दलीय, बलवन्त कटारिया ने निर्दलीय, अमित सिह पटेल ने निर्दलीय,रूबी ने हिन्द काग्रेस पार्टी से तथा सुशीला ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकर भरा।