Font Size
नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव के तीसरे और सबसे बड़े चरण के लिए मंगलवार को गुजरात और केरल सहित कुल 15 राज्यों में 116 सीटों पर मतदान संपन्न हो गया। शाम पांच बजे तक 61.31 फीसदी वोटिंग हुई थी।आज मतदान के दौरान कई बूथों से ईवीएम में खराबी की शिकायतें आईं। वहीं, पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान जमकर हिंसा हुई।
*शाम 5 बजे तक इन राज्यों में हुए इतने फीसदी मतदान-*
पश्चिम बंगाल— 78.94 फीसदी
असम—74.05 फीसदी
दादरा व नगर हवेली— 71.43 फीसदी
त्रिपुरा— 71.13 फीसदी
गोवा— 70.96 फीसदी
केरल— 68.62 फीसदी
दमन और दीव— 65.34 फीसदी
छत्तीसगढ़— 64.03 फीसदी
कर्नाटक— 60.87 फीसदी
गुजरात— 58.81 फीसदी
ओडिशा— 57.84 फीसदी
उत्तर प्रदेश— 56.36 फीसदी
महाराष्ट्र— 55.05 फीसदी
बिहार— 54.95 फीसदी
जम्मू कश्मीर—12.46 फीसदी