देश के 14 राज्‍यों व दो केन्‍द्रशासित प्रदेशों के 116 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शुरू

Font Size

नई दिल्ली : देश के 14 राज्‍यों और दो केन्‍द्रशासित प्रदेशों के 116 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान तीसरा चरण आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज अहमदाबाद जाकर अपना वोट किया. आज सभी चुनाव क्षेत्र में 18 करोड़ 85 लाख से अधिक मतदाता 1640 उम्‍मीदवारों के भाग्‍य का फैसला करेंगे. सुचारु मतदान के लिए दो लाख 10 हजार से अधिक मतदान केन्‍द्र बनाए गए हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में अपना वोट डाला और लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की।

उन्होंने कहा, ‘‘ मतदाता पहचान पत्र (आईडी) आतंकवादियों के आईईडी से अधिक शक्तिशाली है।’’

मोदी गुजरात के रानिप इलाके में स्थित निशान हाई स्कूल में बने मतदान केन्द्र पर वोट डालने एक खुली जीप में पहुंचे।

गांधीनगर से चुनाव लड़ रहे अमित शाह ने स्कूल के बाहर उनका स्वागत किया और उन्हें मतदान केन्द्र तक ले गए ।
मोदी ने लोगों से बड़ी संख्या में वोट करने की अपील करते हुए कहा, ‘‘ मैं लोकतंत्र के इस सबसे बड़े त्योहार में हिस्सा ले कर खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं। मतदाता पहचान पत्र की शक्ति आतंकवादियों के आईईडी से कहीं अधिक है।’’
मोदी के मतदान केन्द्र पहुंचने के दौरान सड़क के दोनों ओर हजारों लोगों का जमावड़ा था।

वोट डालने के बाद मोदी ने मतदान केन्द्र से कुछ दूर मीडिया से भी बातचीत की।

संसदीय निर्वाचन क्षेत्र, तीसरे चरण का मतदान (23.04.2019)

* जम्‍मू एवं कश्‍मीर में आम चुनाव 2019 के तहत अनंतनाग संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान तीसरे, चौथे और पांचवें चरण में होगा। देश में यह अकेला निर्वाचन क्षेत्र है, जहां तीन चरणों में मतदान हो रहा है। अनंतनाग के चार जिलों में अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा हैं।

उपरोक्‍त आंकड़े मतदान के लिए अनंतनाग जिले से संबंधित हैं, जहां 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। अनंतनाग संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव आंशिक रूप से तीसरे, चौथे और पांचवें चरण में है। इसेसंपूर्ण तालिका में शामिल नहीं किया गया है।

# त्रिपुरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में दूसरे चरण में होने वाला चुनाव स्‍थगित कर दिया गया।

आम चुनाव 2019 के तीसरे चरण में बिहार में मतदान कल 23 अप्रैल को होगा। पांच संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों – झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुर और खगडि़या में मतदान होगा।

पांच लोकसभा सीटों के लिए 82 उम्मीदवार मैदान में हैं।

बिहार के मुख्‍य चुनाव अधिकारी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कुल 8909263 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे, जिनमें 8899815 आम मतदाता और 9448 सर्विस मतदाता हैं। उल्‍लेखनीय है कि 8899815 आम मतदाताओं में से 4655306 पुरुष मतदाता, 4244284 महिला मतदाता और 225 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

बिहार में तीसरे चरण के सुचारु मतदान के लिए 9076 मतदान केन्‍द्र बनाए गए हैं।

चुनाव में खड़े उम्‍मीदवारों का ब्‍यौरा :

राजनीतिक दलों का नाम उम्‍मीदवारों की संख्‍या
  • मान्‍यता प्राप्‍त राष्‍ट्रीय एवं राज्‍य राजनीतिक दल
दल का नाम पुरुष महिला कुल

एआईटीस 0 0 0
बसपा 3 1 4
भाजपा 1 0 1
भाकपा 0 0 0
माकपा 0 0 0
कांग्रेस 0 1 1
एनसीपी 0 0 0
राजद 3 0 3
जनता दल यू 3 0 3
एलजेपी 1 0 1
आरएलएसपी 0 0 0
  • पंजीकृत राजनीतिक दल (मान्‍यता प्राप्‍त राष्‍ट्रीय एवं राज्‍य राजनीतिक दल के अतिरिक्‍त)
35 1 36
  • निर्दलीय
31 2 33
कुल 77 5 82

असम में आम चुनाव के तीसरे चरण में 23 अप्रैल को धुबरी, कोकराझार, बारपेटा और गुवाहाटी के चार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। इन चार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों से 54 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

इस चरण में कुल 7477062 मतदाता, जिनमें 3815335 पुरुष मतदाता, 3661570 महिला मतदाता और थर्ड जेंडर श्रेणी के अऩ्य 157 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

तीसरे चरण में असम में मतदान सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 9577 मतदान केन्द्र बनाए गये हैं।

आम चुनाव के तीसरे चरण में कल, 23 अप्रैल 2019 को कर्नाटक में कल दूसरी बार मतदान होगा। कर्नाटक में 28 संसदीय क्षेत्रों में से शेष 14 पर इस चरण में वोट डाले जाएंगे। राज्य में दो चरणों में मतदान हो रहा है। राज्य में पहले चरण में 18 अप्रैल को वोट डाले गये थे। उस समय कुल 68.52 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 2,39,68,905 है, जिनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,21,03,742 और महिला मतदाताओं की संख्या 1,18,63,204 तथा अन्य श्रेणी (थर्ड जेंडर) के मतदाताओं की संख्या 1,959 है। राज्य में 27,776 मतदान केन्द्र बनाए गये हैं।

कर्नाटक में कुल 237 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं (जिनमें 9 महिला उम्मीदवार हैं)

कर्नाटक में आगामी चुनाव (चरण-3) के लिए चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों का दलवार ब्यौरा

संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्‍या यह चरण – चरण-3 14

कुल

28

दल उम्मीदवारों की संख्या
भाजपा 14
कांग्रेस 11
जेडीएस (सेक्यूलर) 03
बसपा 14
भाकपा (मार्क्सवादी – लेनिनवादी 01
अन्य 63
निर्दलीय 131
कुल (इस चरण में):

237

महिला उम्मीदवार

(तीसरा चरण): 09

पुरुष उम्मीदवार

(तीसरा चरण): 228

उम्मीदवारों की संख्या 237

2014 के आम चुनाव में हिस्‍सा लेने वाले राजनीतिक दलों द्वारा जीती गई सीटों और कर्नाटक में मत प्रतिशत का ब्‍यौरा-:

संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों की संख्‍या कुल 28

अजा: 05

अजजा:02

चुनाव लड़ने वाले राजनीतिक दलों का ब्‍यौरा

मुख्य राजनीतिक दल 2014 में जीती गई सीटें 2014 में कुल मतों का प्रतिशत
भाजपा 17 43.83%
कांग्रेस 09 41.27%
जेडीएस 02 11.73%
अऩ्य 3.17%

आम चुनाव 2014 में अनुसूचित जाति निर्वाचन क्षेत्रों में राजनीतिक दलों द्वारा जीती गई सीटें-

क्र.सं. निर्वाचन क्षेत्र वर्ग विजेता सामाजिक वर्ग दल
1 बीजापुर अजा रमेश जिगाजिनागी अजा भाजपा
2 चामराजनगर अजा आर.ध्रुवनारायण अजा कांग्रेस
3 चित्रदुर्ग अजा बी.एन. चंद्रप्पा अजा कांग्रेस
4 गुलबर्गा अजा मल्लिकार्जुन खड़गे अजा कांग्रेस
5 कोलार अजा के.एच. मुनियप्पा अजा कांग्रेस

आम चुनाव 2014 में अनुसूचित जनजाति निर्वाचन क्षेत्रों में राजनीतिक दलों द्वारा जीती गई सीटें-

क्र.सं. निर्वाचन क्षेत्र वर्ग विजेता सामाजिक वर्ग दल
1 बेल्लारी अजजा

बी.श्रीरामूला अजजा भाजपा
2 रायचूर अजजा बी.वी. नायक अजजा कांग्रेस
रोचक तथ्‍य : कर्नाटक के रायचूर और चिक्कोडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में तीसरे चरण में मतदान होने जा रहा है, जिनमें आम चुनाव 2014 में कांटे की टक्कर हुई थी, यहां जीत का अंतर 10,000 मतों से भी कम था।

राज्य में 18 अप्रैल, 2019 को पहले चरण के मतदान के दौरान कुल 68.52% मतदान हुआ। मांड्या के संसदीय क्षेत्र में सबसे ज्यादा, 80.23% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

You cannot copy content of this page