नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी। चिदंबरम ने ‘मिशन शक्ति’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान पर तंज कसे हैं। मोदी सरकार को मूर्ख करार देते हुए चिदंबरम ने कहा कि सिर्फ बेवकूफ सरकार ही डिफेंस सिक्रेट का खुलासा करती है। क्योंकि, एक सबल और दिमागदार सरकार कभी नहीं चाहेगी कि उसके डिफेंस सिक्रेट सबके सामने आए।’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने रविवार को ट्विटर के जरिए ये बातें कही।
चिदंबरम ने मोदी सरकार की मंशा पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘ये बड़ा सवाल है कि पीएम मोदी ने पहले फेज के चुनाव से पहले मिशन शक्ति को लेकर ऐलान क्यों किया? क्या ऐसा करके पीएम मोदी चुनावी फायदा लेना चाहते हैं। इलेक्शन कैंपेन के बीच में ऐसी घोषणा क्यों की गई? ऐसा करते पीएम ने बीजेपी के लिए राजनीतिक माहौल बनाने की कोशिश की।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ऐलान किया कि भारत ने अंतरिक्ष में एंटी सैटेलाइट मिसाइल से एक लाइव सैटेलाइट को हिट करते हुए अपना नाम अंतरिक्ष महाशक्ति के तौर पर दर्ज करा लिया है। इस तरह भारत ऐसी क्षमता हासिल करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया।