नई दिल्ली। 13 हजार करोड़ के पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी को लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। दूसरी बार जमानत लेने के लिए कोर्ट पहुंचे नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज कर दी गई। कोर्ट ने उसे सशर्त जमानत देने से इनकार कर दिया. फिलहाल उसे लंदन की जेल में ही रहना होगा। इससे पहले भारत ने नीरव मोदी की जमानत याचिका का विरोध किया था।
लंदन में इसके लिए सीबीआई और ईडी की टीम पहले ही पहुंच चुकी थी। इस मामले में अगली सुनवाई अब 26 अप्रैल को होगी।ये सुनवाई अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. इससे पहले सुनवाई करते हुए ब्रिटेन की अदालत ने कहा, यह मानने के पर्याप्त साक्ष्य हैं कि नीरव मोदी आत्मसमर्पण नहीं करेगा. इसी आधार पर ब्रिटेन की अदालत ने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को जमानत देने से इंकार कर दिया।