नई दिल्ली। प्रदूषण का नाम दिमाग में आते ही सबसे पहले जुबान पर दिल्ली का नाम आता है, लेकिन क्या आपको पता है कि कोलकाता में पीएम लेवल ने दिल्ली के पछाड़ दिया है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पिछले 72 घंटे में कोलकाता का एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत खराब की श्रेणी में आ चुका है. यह स्तर राजधानी के प्रदूषण के लेवल से भी ज्यादा हो गया है, जिसके बाद कोलकाता सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर हो गया है.
एयर क्वालिटी इंडेक्स वेबसाइट की मानें तो रबिंद्र भारती यूनिवर्सिटी का पीएम 2.5 काउंट गुरुवार को 381 हो गया. वहीं दिल्ली के सबसे ज्यादा प्रदूषित अशोक विहार के एयर क्वालिटी इंडेक्स की तुलना करें तो यह 292.25 रहा. वहीं विक्टोरिया मेमोरियल जोन का एक्यूआई 310.75 दर्ज किया गया.
201 से 300 के बीच एयर क्वालिटी इंडेक्स को बेहद खराब की श्रेणी में रखा जाता है. जबिक 301 से 400 के बीच में इसे बेहद खराब के रूप में आंका जाता है. वहीं इससे ज्यादा 401 से 500 के बीच में इसे गंभीर के रूप मे देखा जाता है.
शुक्रवार को रबिंद्र भारती यूनिवर्सिटी का एक्यूआई 359.75 दर्ज किया गया, जबकि इसी दौरान दिल्ली के अशोक विहार में ये 292.25 था. विक्टोरिया मेमोरियल का एयर क्वालिटी इंडेक्स 288 दर्ज किया गया. शनिवार को रबिंद्र भारती यूनिवर्सिटी का एक्यूआई 330.25 दर्ज किया गया, जबकि इसी दौरान दिल्ली के अशोक विहार में ये 293 था. विक्टोरिया मेमोरियल का एयर क्वालिटी इंडेक्स 224.5 दर्ज किया गया.