नई दिल्ली : कूटनीतिक कयासों के बीच भारत और रूस के रक्षा संबंधों के लिए शुक्रवार को नई इबारत लिखी गयी। मीडिया की खबर के अनुसार पांच S 400 ट्राइंम्फ मिसाइल सिस्टम पर भारत और रूस ने हस्ताक्षर कर दिए हैं। कूटनीतिज्ञों का कहना है कि यह समझौता सिर्फ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर नहीं हैं बल्कि रक्षा क्षेत्र में भारत को मजबूती प्रदान करने वाला साबित होगा। इस डील ने साफ कर दिया है कि दुनिया के किसी भी ताकतवर मुल्क के दबाव में भारत अब नहीं आने वाला है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में भारत और रूस के बीच शीर्ष स्तर पर बैठक हो रही है। आपसी रिश्तों को और पुख्ता करने वाली इस बैठक से अमेरिका को भी ये संदेश जाएगा कि अब भारत दुनिया के विकसित मुल्कों के साथ बराबरी का व्यवहार करेगा।
देशों के बीच लंबी रणनीतिक साझेदारी के प्रतीक के भारत सरकार रूस को भारत में निर्मित मिग-21 गिफ्ट देगा। अमेरिका और इंग्लैंड ने जब भारत को सुपरसोनिक जेट विमानों को बेचने से इनकार कर दिया था तब रूसी मिग पहली बार 1960 के दशक में भारत की वायुसेना में शामिल किया गया था। तब से भारत के एचएएल ने इस विकसित किया।