गुरुग्राम : संगीत, कला और साहित्य को समर्पित संस्था संस्कारभारती ,गुरुग्रामकी इकाई राजा रवि वर्मा इकाई के तत्वाधान में आगामी 23 अक्टूबर 2016 , सांय 6 बजे सुचेता मेमोरियल स्कूल,सेक्टर 5 गुरुग्राम में दीपावली के शुभ अवसर दीपावली परिवार आनंद मेले का आयोजन किया जा रहा है .
इसका विशेष आकर्षण होगा १००८ दीपो से माँ महालक्ष्मी की आरती रहेगा . इसके साथ ही कई अन्य प्रतियोगिताए आयोजित होगी . इनमे दीप सज्जा ,भूमि अलंकरण,शुभकामना पत्र प्रतियोगिता,रामायण प्रश्नोतरी आयोजित किये जायेंगे. इसकी अध्यक्षता स्कवा. लीडर के.एन.शर्मा (प्रख्यातशिक्षाविद)करेंगे. इसमें सानिध्य मेजर दीनदयाल प्रांतीय अध्यक्ष संसकर भारती का रहेगा . डा.निर्मल पोपली प्रांतीय उपाध्यक्ष संस्कार भारती के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहेंगे. इसके साथ ही मुख्य अतिथि डॉ.अशोक दिवाकर एवं विशिष्ट अतिथि गाजे सिंह कबलाना (पार्षद), दिनेश बाबु गर्ग, दिनेश वशिष्ट,प्रियव्रत कटारिया,एवं गोविन्द सलूजा होंगे |