मसौढ़ी कोर्ट हॉल्ट स्टेशन की घटना
पटना: पटना-गया रेलखंड का मसौढ़ी कोर्ट हॉल्ट स्टेशन पर शनिवार सुबह गोलियों की आवाज से खौफ पसर गया। एक हथियारबंद अपराधी ने ट्रेन का इंतजार कर रहे युवक को गोली मार दी। बचने के लिए वह दौड़ा तो अपराधी ने भी उसका पीछा किया। अपराधी ने युवक के सीने में सरेआम चार गोलियां उतार दीं और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोलियों का शिकार हुए युवक का नाम राजकुमार है। गंभीर हालत में उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है। राजकुमार मसौढ़ी के केवड़ा गांव का निवासी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्लेटफॉर्म से तीन जिंदा कारतूस और पांच खोखा बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि गोली मारने वाला युवक राजकुमार का भतीजा है। दोनों परिवार के बीच लंबे समय से भूमि विवाद चल रहा है। इसी संबंध में कोर्ट में चल रहे केस के चलते राजुकमार पटना जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था