कुते के लिए दवा लेने निकला था
बिहटा : बिहार में पटना से सटे बिहटा ओवर ब्रिज के समीप स्थित निजी मार्केट में गुरुवार की शाम अज्ञात हथियारबंद अपराधी बैंककर्मी के पुत्र को सरेशाम गोली से छलनी कर फरार हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान (स्थायी पता बिहटा, डीहरी) वर्तमान पता बिहटा गुलटेरा बाजार निवासी बैंककर्मी स्व. गोपाल मिश्रा के 25 वर्षीय पुत्र अंजनी पांडेय उर्फ मिट्ठू पांडेय के रूप में की जा रही है. घटना के बाद लोगो में दहशत है.
बिहटा थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने अपने निर्देशन में तत्काल क्षेत्र की नाकेबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी है. फिलहाल अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली थी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की माता निर्मला देवी, भाई रजनी मिश्रा, मुकुल मिश्रा का रो-रोकर हाल बेहाल था. जानकारी के अनुसार बिहटा, डिहरी निवासी बैंककर्मी गोपाल मिश्रा के देहांत के बाद उनकी पत्नी निर्मला देवी, जो बिक्रम के पाटलिपुत्र मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में कार्यरत रहने के कारण बिहटा के गुलटेरा बाजार में निजी मकान बना कर अपने बच्चे के साथ रह रही हैं.