पटवारी के ड्राइवर को भी लगी गोली
मानेसर में सरकारी जमीन से कब्ज़ा छुड़वाने गए थे पटवारी
मानेसर के सेक्टर एक की घटना
खेतो से कब्ज़ा हटवाने के दौरान अज्ञात ने की फायरिंग
HSIIDC के पटवारी ईश्वर सिंह की मौत, ड्राइवर घायल
पुलिस के आला अधिकारी मौके पर
गुरुग्राम । साइबर सिटी गुरुग्राम के मानेसर इलाके में सरकारी खेतों से कब्जा हटवाने गए एक पटवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई । फायरिंग में पटवारी के ड्राइवर भी घायल हुए हैं। खबर है कि घायल ड्राइवर को मानेसर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
खेतों में पड़े खून इस बात के गवाह हैं कि यहां पर एक सरकारी अधिकारी की हत्या कर दी गई । जिस जगह यह घटना हुई वह गुरुग्राम के मानेसर सेक्टर एक में है जो सरकारी जमीन है। ग्रामीणों ने अवैध रूप से यहां पर फसल लगा ली थी। इसी फसल को हटाकर सरकारी जमीन पर अपना कब्जा लेने के लिए एचएसआईआईडीसी के पटवारी ईश्वर सिंह अपनी टीम के साथ उक्त जगह गए हुए थे। जब दोपहर करीब 2 बजे वह उस जमीन पर कब्जा ले रहे थे उसी समय अचानक कुछ लोग आए और जिन्होंने आते ही ईश्वर सिंह और उनके ड्राइवर वीरेंद्र सिंह पर दनादन फायरिंग कर दी।
बताया जाता है कि पटवारी ईश्वर सिंह को दो गोलिया लगी जबकि उनके ड्राइवर वीरेंद्र को हाथ में एक गोली लगी। ईश्वर सिंह की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई उनके ड्राइवर का रॉकलैंड अस्पताल में इलाज चल रहा है ।
धर्मबीर सिंह, एसीपी मानेसर, गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि मृतक 52 वर्षीय ईश्वर सिंह एचएसआईआईडीसी यानी हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन में पटवारी के पद पर तैनात थे और मानेसर में यह दर्जनों एकड़ ऐसी जमीन है जो कि सरकारी है और जिस पर ग्रामीणों ने अवैध कब्जा करके बाजरे की खेती करनी शुरू कर दी थी इसी जमीन पर कब्जा लेने के लिए ईश्वर सिंह अपनी टीम के साथ आए थे।
एसीपी मानेसर, गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम में सरकारी अधिकारी की गोली मारकर किसने हत्या कि यह तो अभी तक नहीं पता चल पाया है लेकिन पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है । बड़ी बात यह है कि जिस समय पटवारी ईश्वर सिंह इस जमीन पर कब्जा लेने आए थे उस समय उन्होंने किसी सुरक्षा की मांग नहीं की थी । इसीलिए उनकी टीम के साथ कोई पुलिस कर्मचारी भी नहीं था।