राहुल की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक आज , हो सकते हैं कई अहम फैसले

Font Size

सुभाष चौधरी /प्रधान संपादक 

नई दिल्ली । देश में आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देननर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी की नव गठित कांग्रेस कार्य समिति की पहली बैठक आज बुलाई है।समझा जाता है कि पार्टी इस बैठक में पार्टी की राजनीतिक दशा व दिशा पर चर्चा करेगी जबकि सभी नए सदस्यों को पहली बार इस महत्वपूर्ण समिति ने शामिल होने का मौका मिलेगा। आसन्न विधानसभा चुनावो को लेकर सीएम पद के दावेदारों के नाम और भाजपा से लड़ने की तैयारी की दृष्टि से रणनीति पर भी विचार विमर्श होगा। इस बैठक में हरियाणा से बनाये गए नए सदस्य दीपेंद्र हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला, कुमारी शैलजा और कुलदीप विश्नोई भी शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को राजस्थान में जयपुर में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति के साथ बैठक कर इस बात का संकेत दे दिया है। उन्होंने पार्टी के साइबर प्रभारियों के साथ भी बैठक की और चुनावी बिगुल फूंकने का ऐलान किया।

माना जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के युवा चेहरे से इन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी की स्थिति पर चर्चा करेंगे। उनके समक्ष भाजपा की चुनावी रणनीति का करारा जवाब देने की चुनोती है। इसकी रणनीति बनाने पर विचार होगा। पार्टी के लिए राजस्थान और मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री पद के दावेदार को लेकर भी संशय बना हुआ है। पार्टी के बड़े नेताओं में तकरार जारी है इस मुद्दे को लेकर भी कार्य समिति में मंथन हो सकता है। 

विधानसभा चुनाव के लिए एक तरफ भाजपा ने अपने सीएम का नाम तय कर दिया है जबकि राजस्थान व मध्यप्रदेश में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। मध्य प्रदेश में कमलनाथ और आदित्यराज सिंधिया के बीच जबकि राजस्थान में गहलोत और पायलट के बीच सीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर जोरआजमाइश हो रही है और कांग्रेस के कार्यकर्ता अभी तक नेतृत्व को लेकर भ्रमित हैं। ऐसे में कार्य समिति की यह बैठक बेहद अहम होगी।

You cannot copy content of this page