Font Size
नई दिल्ली। पीएम मोदी की मुश्किलें अब आसान होती नजर आ रही हैं. कल तक जो शिवसेना मोदी के खिलाफ बयानबाजी कर रही थी वह आज उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी दिखाई दे रही है. शिवसेना ने अपना रूख साफ कर दिया है और कहा कि वो अविश्वास प्रस्ताव के मामले में पीएम मोदी और बीजेपी के साथ है.
हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दे पर शिवसेना मोदी सरकार का समर्थन करेगी. इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज पहले सुनी जानी चाहिए, भले ही इसमें एक व्यक्ति शामिल हो. अब खबर है कि शिवसेना मोदी के साथ है. राउत ने साफ कर दिया है कि जब भी आवश्यकता होगी हम बोलेंगे.