फरीदाबाद क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 टीम ने किय गिरफ्तार
30 लूट की वारदतों को दे चुके हैं अंजाम
फरीदाबाद, धर्मेंद्र यादव।
फरीदाबाद क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 टीम ने बल्लभगढ से करीब 10 दिन पहले स्कारपिओ गाडी को लूटने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है,, लुटेरों ने अपने आपको रेलवे विभाग का अधिकारी बताकर टैक्सी सर्विस से स्कारपिओ गाडी पलवल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के लिये बुक करवाई और फिर ड्राईवर को रास्ते में नशीला पदार्थ खिलाकर गाडी को लूटकर फरार हो गये, यूपी के इटावा जिले के रहने वाले पेशेवर लुटेरों को पुलिस ने एक और लूट की योजना बनाते हुए बल्लभगढ से गिरफ्तार किया है जो इससे पहले करीब 30 लूट की वारदतों को अंजाम देकर जेल भी जा चुके हैं।
अगर आप टैक्सी ड्राईवर हैं तो ये खबर आपके लिये बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इन दिनों ड्राईवर को नशीला पदार्थ खिलाकर गाडी लूटने के मामले सामने आ रहे हैं,, हाल ही में बल्लभगढ के सेक्टर 55 क्षेत्र से करीब 10 दिन पहले ऐसा ही मामला सामने आया था।
दरअसल यूपी के इटावा और ओरईया जिले के रहने वाले पेशेवर तीन लुटेरे सूट – बूट पहनकर बल्लभगढ पहुंचे और टैक्सी सर्विस से अपने आपको रेलवे का अधिकारी बताते हुए स्कारपिओ ये कहते हुए बुक की कि उन्हें गुप्त तरीके से पलवल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करना है जिसके लिये उन्होंने टैक्सी सर्विस को कुछ रकम एडवांस भी दे दी ताकि शक न हो।
ड्राईवर टैक्सी लेकर पलवल की तरफ चला तो ड्राईवर को लुटेरों ने नशीला पदार्थ पिलाया और बेहोशी की हालत में उसे पलवल की जगह मथुरा क्षेत्र ले गये जहां उसे फैंक गाडी लेकर फरार हो गये। जिनकी फरीदाबाद पुलिस को तलाश थी । क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि कुछ लुटेरे लूट की फिराक में बल्लभगढ में घूम रहे हैं जिसपर क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 ईचार्ज संदीप मोर ने टीम बनाकर पेशेवर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।
क्राईम ब्रांच सेक्टर 30 ईचार्ज संदीप मोर ने जानकारी दी कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि लुटेरों ने पहले भी करीब 30 वारदातें की हुई हैं । इनके लिये जेल भी जा चुके हैं । मगर पेशेवर होने के चलते बार – बार लूट की वारदातों को अंजाम देते रहते हैं।
Like this:
Like Loading...
Related