राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में समर कैंप का दूसरा दिन
फरीदाबाद। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में आज समर कैंप के दूसरे दिन बच्चों ने वेस्ट से बेस्ट बना कर पर्यावरण संरक्षण का बेहतरीन उदहारण प्रस्तुत किया। विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता व जूनियर रेडक्रॉस प्रभारी रविंदर कुमार मनचंदा, वरिष्ठ प्रवक्ता रेनू शर्मा व ईश कुमार ने बच्चों द्वारा बनाये गए पोस्टर ए पेंटिंग्स और बेकार की बोतल, प्लास्टिक एवं अन्य सामान की सहायता से बनाये हुए मॉडल व खिलौनों का अवलोकन किया।
अंग्रेजी प्रवक्ता रविंदर कुमार मनचंदा ने बताया कि शिक्षा विभाग के आदेशानुसार लगाए जा रहे इस समर कैंप में सराय ख्वाजा के 100 से भी अधिक बच्चें भागीदारी कर अपनी प्रतिभा को निखार रहे है, इस कैंप में उन्हें बेकार और उपयोग में न आने वाली वस्तुओं से खिलोने, सजावटी सामान और गिफ्ट तथा आकर्षक व कोरेटिव आइटम्स बनाने का अवसर मिल रहा है इस तरह से बच्चे पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी जागरूक हो रहे है ये बच्चे सही मायने में पर्यावरण संरक्षण के राजदूत है और बड़े होकर पर्यावरण संरक्षण को बहुत ही गंभीरता से आगे बढ़ायेंगे।
बच्चों की आट्र्स व् क्राफ्ट्स में रुचिओं को भी विकसित किया जा रहा है समस्त विद्यालय स्टाफ व विशेष रूप से पूनम शर्मा बच्चों को आट्र्स व् क्राफ्ट्स के नए नए डिजाइन के माध्यम से बच्चों की अभिरुचियों को विकसित किया जा रहा है। रविंदर कुमार मनचंदा, वरिष्ठ प्रवक्ता रेनू शर्मा व ईश कुमार, रूप किशोर, प्रज्ञा एकांता अग्रवाल, अंजना मनचंदा, सुरेखा, संजय शर्मा, पूनम शर्मा, बिजेन्दर, विनोद शर्मा, विनय और रंजीवमान सहित सभी अध्यापकों का समर कैंप की गतिविधियों के संचालन में सहयोग रहा।