गुरूग्राम, 1 जून। अतिक्रमण मुक्त सडक़-फुटपाथ अभियान के तहत आज नगर निगम गुरूग्राम के जोन-4 की इनफोर्समैंट टीम ने प्रेमपुरी एवं झाड़सा क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की।
जूनियर इंजीनियर आशीष सहरावत के नेतृत्व में चले इस अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत विभिन्न कूलर विक्रेताओं द्वारा अपनी दुकानों के बाहर सडक़ पर रखे गए कूलरों को हटाया गया। साथ ही रेहड़ी-पटरी, साईन बोर्ड तथा दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर सामान रखकर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। टीम ने दुकानदारों को आगाह किया कि वे दुकानों के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण ना करें अन्यथा उनका सामान जब्त करके उन पर जुर्माना लगाया जाएगा।
नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त यशपाल यादव के अनुसार सडक़ों एवं फुटपाथों का अतिक्रमण मुक्त रहना बहुत ही जरूरी है। सडक़ पर अतिक्रमण होने से सडक़ तंग हो जाती है, जिससे यातायात जाम की समस्या पैदा होती है। इसी प्रकार फुटपाथ पर अतिक्रमण होने से पैदल चलने वालों को सडक़ पर चलना पड़ता है, जिससे दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा तथा नगर निगम की अतिक्रमण मुक्त मुहिम लगातार जारी रहेगी।