विपक्ष ने भाजपा को दी कड़ी टक्कर : चार लोस सीटों में दो पर भाजपा व सहयोगी दल विजयी

Font Size

विधानसभा की 10 सीटों में से केवल उत्तराखंड में भाजपा की प्रतिष्ठा बची  

महाराष्ट्र की पालघर में भाजपा जबकि नागालैंड  में सहयोगी पीपल्स डेमोक्रेटिक अलायंस ने एनपीएफ को हराया 

सुभाष चौधरी/प्रधान संपादक 

नई दिल्ली : कैराना सहित लोकसभा की चार सीटों और विधानसभा की 10 सीटों में से अधिकतर के परिणाम घोषित किये जा चुके हैं। भाजपा ने महाराष्ट्र की पालघर सीट पर 44589 वोटों से जीत दर्ज कर ली है जबकि उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर आरएलडी ने भाजपा को बड़े मतों से हराया है. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में हारने के बाद भाजपा को लगातार यह तीसरा झटका लगा है. भाजपा के लिए कैराना सीट को जीतना प्रतिष्ठा का सवाल बन गया था लेकिन यहाँ भी विपक्ष के आगे हार का सामना देखना पडा.

दूसरी तरफ महाराष्ट्र में लोकसभा की एक अन्य सीट भंडारा-गोंदिया पर भी मुकाबले में भाजपा हार गे. यहाँ एनसीपी लगातार आगे चलती रही और 43 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है। इस सीट पर भाजपा को टक्कर देने के लिए राकांपा और कांग्रेस ने हाथ मिलाया था। नागालैंड लोकसभा उपचुनाव में पीपल्स डेमोक्रेटिक अलायंस के उम्मीदवार तोखेहो येपथोमी ने अपने एनपीएफ के निकटतम उम्मीदवार को 41 हजार मतों से मात दी।

 

कैराना में आरएलडी की जीत

बीजेपी के सांसद हुकुम सिंह के निधन से खाली हुई यह सीट आरएलडी की तबस्सुम हसन ने बड़े अंतर से जीती। उन्होंने करीब 49449 मतों से विजय हासिल की है । हुकुम सिंह की बेटी और भाजपा प्रत्याशी मृगांका ने दो बजे अपनी हार मान ली।

भाजपा को परेशान करने वाले इस चुनावी परिणाम के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि इस उपचुनावों के परिणाम को बीजेपी की लोकप्रियता गिरने का संकेत नहीं माना जा सकता. जाहिर है कि केराना में पार्टी की हार से मुख्यमंत्री योगी व पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व दोनों को झटका लगा है। आश्चर्यजनक रूप से चार लोकसभा सीटों में से भाजपा के खाते में सिर्फ एक सीट आई है। केवल महाराष्ट्र की पालघर लोक सभा सीट पर ही भाजपा को विजय मिली है जहाँ शिवसेना ने उन्हें कड़ी टक्कर दी है. दूसरी तरफ अलग अलग राज्यों की 10 विस सीटों में से एकमात्र उत्तराखंड की थराली सीट पर भाजपा उम्मीदवार को जीत मिली है.  

 

चार लोस सीटों में से केवल एक सीट पर भाजपा विजयी 

 

भंडारा -गोंदिया में एनसीपी विजयी 

यहां एनसीपी उम्मीदवार के आगे निकलने की खबर ने भाजपा के लिए श्य्भा संकेत नहीं दिया। हालाँकि पहले कई राउंड तक भाजपा उम्मीदवार आगे थे। भंडारा-गोंदिया में बीजेपी सांसद नाना पटोले ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और कांग्रेस में शामिल हो गए थे। यहाँ भी एन सी पी ने भाजपा को मात दी.

 

पालघर में खिला कमल

महाराष्ट्र के पालघर लोक सभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र गावित ने 29 हजार से ज्यादा वोटों से शिवसेना को पराजित किया । गावित कांग्रेस छोडक़र बीजेपी में आए थे। उल्लेखनीय है कि बीजेपी सांसद चिंतामन वनागा के जनवरी में निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी।

 

नगालैंड में सत्तारूढ़ उम्मीदवार को बढ़त

नगालैंड लोकसभा उपचुनाव में जारी मतगणना के मुताबिक सत्तारूढ़ पीपल्स डेमोक्रैटिक अलायंस (पीडीए) के उम्मीदवार तोखेहो येपथोमी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनपीएफ के उम्मीदवार से 41,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं।

 

10 विस सीटों में से मात्र एक पर जीत सकी भाजपा

 

बीजेपी ने फूलपुर सीट भी गंवा दी है .एसपी उम्मीदवार नईमुल हसन ने 10 हजार वोटों से जीत दर्ज की। विधायक लोकेंद्र सिंह की सडक़ दुर्घटना में मौत के बाद यह सीट खाली हुई थी, जहां से उनकी पत्नी अवनी सिंह को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया था।

 

झारखंड जहाँ भाजपा की सरकार है दोनों सीटों पर जेएमएम ने जीत दर्ज की है. सिल्ली सीट पर जेएमएम उम्मीदवार सीमा महतो ने जीत दर्ज कर ली है। गोमिया विधानसभा सीट पर भी जेएमएम उम्मीदवार बबीता देवी ने जीत दर्ज की है।

 

बिहार में आरजेडी ने जद यू से जोकिहाट सीट छीन ली है. अररिया जिले की जोकिहाट से आरजेडी उम्मीदवार ने बड़ी जीत दर्ज की। जेडीयू विधायक सरफराज आलम के इस्तीफा देने के चलते इस सीट पर उपचुनाव हुआ था। आरजेडी के उम्मीदवार शाहनवाज 41,224 वोटों से जीते।

 

पंजाब में शाहकोट सीट पर कांग्रेस का कब्जा हो गया . शाहकोट सीट पर 38 हजार वोटों से कांग्रेस ने जीत दर्ज की । शाहकोट सीट पर अकाली का कब्जा था . अकाली दल के विधायक अजीत सिंह के इस साल फरवरी में निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी.  

 

केरल जहाँ भाजपा की अभी अभी सरकार बनी है वहाँ की चेंगनूर विधान सभा सीट पर सीपीएम को जीत मिली है.

चेंगनूर विधानसभा उपचुनाव में सीपीएम उम्मीदवार ने 20956 सीटों से जीत दर्ज की। इस बार यूडीएफ ने डी विजयकुमार को प्रत्याशी बनाया था जबकि एलडीएफ ने साजी चेरियन को मैदान में उतारा था ।

 

मेघालय की अंपाती सीट पर कांग्रेस ने बाजी मारी . अंपाती सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मुकुल संगमा की बेटी मियानी डी शिरा ने 3191 वोटों से जीत दर्ज की। मियानी नेकि सत्तारूढ़ मेघायल डेमोक्रैटिक गठबंधन ने क्लेमेंट जी मोमिन को हराया।

 

पश्चिम बंगाल में भी ममता की पार्टी ने अपना कब्जा बरकरार रखा. महेशताला विधानसभा सीट से तृणमूल के दुलाल दास ने दर्ज की जीत। उनकी पत्नी एवं विधायक कस्तूरी दास के निधन के चलते इस सीट पर उपचुनाव हुआ है।

 

पलूस काडेगांव में कांग्रेस प्रत्याशी निर्विरोध जीते हैं. कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पटंगराव कदम के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी। पार्टी ने उनके बेटे विश्वजीत कदम को मैदान में उतारा । शिवसेना ने कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन दिया है।

 

उत्तराखंड की थराली में बीजेपी ने अपना दबदबा कायम रखा. बीजेपी विधायक मगनलाल शाह के निधन के कारण यह सीट खाली हुई थी । बीजेपी की ओर से इस सीट पर मुन्नी देवी ने जीत दर्ज की।

बिहार के जोकीहाट में आरजेडी ने जेडीयू उम्मीदवार को एक बड़े अंतर से हराया ।
यूपी के नूरपुर में एसपी उम्मीदवार ने बीजेपी उम्मीदवार अवनी सिंह को हरा दिया।
केरल के चेंगनूर में सीपीएम उम्मीदवार ने 20 हजार से ज्यादा मतों से जीत हासिल की।
पंजाब में अकालियों से कांग्रेस ने शाहकोट जीत अपने कब्जे में कर ली।
मेघालय की अंपाती सीट पर कांग्रेस नेता मुकुल संगमा की बेटी मियान डी शिरा ने 3191 मतों से जीत दर्ज की है।
पश्चिम बंगाल में महेशताला विधानसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार दुलाल दास ने जीत दर्ज की।
महाराष्ट्र की पलुस कांडेगांव सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विश्वजीत कदम निर्विरोध जीत हए बता दें कि यहां पर शिवसेना को कांग्रेस ने समर्थन दिया है।
उत्तराखंड के थराली में बीजेपी को जीत हासिल हुई। बीजेपी ने मुन्नी देवी को मैदान में उतारा था। उन्होंने कांग्रेस के जीतराम को शिकस्त दी।
झारखंड के सिल्ली से झारखंड मुक्ति मोर्चा की सीमा देवी चुनाव जीतने में कामयाब रहीं।
कर्नाटक के आरआर नगर से कांग्रेस उम्मीदवार मुनीरत्ना ने बीजेपी उम्मीदवार को 41 हजार से ज्यादा वोटों से हराया।

You cannot copy content of this page