कर्नाटक सीएम पद से बी एस येदुरप्पा ने इस्तीफे की घोषणा की

Font Size

सुभाष चौधरी/प्रधान संपादक 

बेंगलुरु : कर्नाटक सीएम पद से बी एस येदुरप्पा ने इस्तीफे की घोषणा की. उन्होंने कहा कि कर्नाटक की हर जाति और धर्म के लोगों ने हमें जितना प्यार दिया हम उसे भूल नहीं सकते. मैं इस्तीफा दे रहा हूं चीफ मिनिस्टर के पद से और मैं यहां से सीधा राज्यपाल को जाकर अपना इस्तीफा सौंपने जा रहा हूं.

विधान सभा में विश्वास मत का प्रस्ताव रखते हुए बी एस येदुरप्पा ने कहा कि मैं कर्नाटक के छह करोड़ लोगों को धन्यवाद कहना चाहता हूं. मुझे हर गांव हर शहर में लोगों का समर्थन मिला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज और हमारे प्रीवियस गवर्मेंट की योजनाओं और उनके काम को देखते हुए लोगों ने हमें समर्थन दिया था. राज्य की हरेक लोगों को यही इच्छा थी और उन्होंने देश के लोगों ने देखा कि किस तरह से कांग्रेस और को लोगों ने हराया . 

उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस और जेडीएस ने किस तरह से एक दूसरे की आलोचना की थी और चुनाव के बाद फिर अवसरवादी गठबंधन दोनों ने बनाया . चुनाव के बाद लार्जेस्ट पार्टी बनने के बाद जब हमने गवर्नर से संपर्क किया तो उन्होंने हमें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया. मैंने प्रदेश के किसानों के लिए पूरे प्रदेश में भ्रमण किया था .उनकी स्थिति को समझने की का प्रयास किया था .इस राज्य को जो खाना देता है अन्न पैदा करता है उनको हमें मिनिमम सपोर्ट प्राइस में वृद्धि कर उन को नया जीवन देना है . हमने जो उनके लिए योजना शुरू की थी उसे भी हम पूर्ण नहीं कर सकते यह दुखद है.

येदुरप्पा ने कहा कि स्वतंत्रता के इतने सालों बाद भी आज प्रदेश में बेरोजगारी है . भुखमरी है और किसानों की हालत खराब है. आज भी पीने के लिए स्वच्छ पानी नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हमने लोगों से बातचीत में समझा है और देखा है कि किस तरह से पूर्व की सरकारों ने लोगों की उपेक्षा की है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक के लिए कुछ नहीं किया हमें लोगों की सेवा करनी है किसानों को बचाना है. इसी के कारण मैं अपनी जिंदगी को पब्लिक सर्विस के लिए समर्पित किया था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हमें मुख्यमंत्री बनाया . मैं उनका धन्यवाद करता हूं. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हमें किसानों को खुदकुशी करने से बचाना है. किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य में देना है .बीएस ने कहा कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री तत्कालीन सिद्धरमैया ने यह कसम खाई थी कि किसी भी कीमत पर कुमार स्वामी को मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे .आज वह दोनों एक साथ एक ही तराजू में बैठे हुए हैं.

मैंने कहा कि 5 साल पहले हमने अल्माटी डैम का काम शुरू किया था . उसका काम शुरू किया था . उन्होंने कहा कि हमने सोचा था कि किसानों का कर्जा माफ करेंगे.

बेहद भावुक होते हुए बीएस येदुरप्पा ने कहा कि मैं किसानों के आंसू पोछूँगा यह मेरा वादा है.  उन्होंने कहा कि कर्नाटक कांग्रेस से परेशान हो चुका है.  कर्नाटक में हम 40 से 104 पर पहुंचे . उन्होंने दावा किया कि जब यहां कांग्रेस की सरकार थी और तब भी हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के खिलाफ कुछ नहीं किया और हमेशा सपोर्ट किया विकास की योजनाओं में .

येदुरप्पा ने कहा कि राज्य के लोगों ने एक मिनट भी नहीं सोचा और उन्होंने हमें 40 से 104 सीटों तक पहुंचाया . बहुमत के करीब हमें पहुंचाया. उन्होंने कहा कि अगर अभी केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और  कर्नाटक में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती तो यहां के लोगों के लिए बहुत अच्छा होता. विकास की योजनाओं को गति मिलती. मैंने कहा कि मैं अपने जीवन के अंतिम क्षण तक कर्नाटक के लोगों के लिए लड़ता रहूंगा. संघर्ष करता रहूंगा और मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान हम 28 सीटें यहां से जीतकर नरेन्द्र मोदी को तोहफा देंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम 150 सीटें जीतेंगे, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को 104 सीट देने के लिए मैं कर्नाटक की जनता का धन्यवाद करता हूं और उनका आशीर्वाद मांगता हूं . उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक की भरपूर मदद की है. 

You cannot copy content of this page