नगर निगम गुरूग्राम के चार वार्डों में विशेष अभियान : कचरे, मलबे को उठाने व सीवरेज सफाई

Font Size

–    वार्ड नंबर-16, 18, 29 और 33 में विशेष अभियान के तहत कचरे, मलबे को उठाने के साथ-साथ सीवरेज सफाई, पेड़ों की छंटाई तथा         सडक़ों की मरम्मत आदि कार्य किए गए
–    अभियान के दौरान संबंधित वार्डों के निगम पार्षदों ने दिया सहयोग

गुरूग्राम, 15 मई। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा एक विशेष अभियान चलाकर चार वार्डों में अलग-अलग टीमों के माध्यम से कार्य किया गया। अभियान के तहत वार्ड नंबर-16, 18, 29 और 33 में कचरे एवं मलबे को उठाने के साथ-साथ सीवरेज सफाई, पेड़ों की छंटाई तथा सडक़ों की मरम्मत सहित अन्य कार्य किए गए।

    निगमायुक्त यशपाल यादव द्वारा एक विशेष कार्य योजना तैयार करके वार्डों में विभिन्न प्रकार के कार्य करने के बारे में अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे। इस योजना के तहत विभिन्न कार्यों जैसे कचरे एवं मलबे का उठान, सीवरेज सफाई, पेयजल आपूर्ति, पेड़ों की छंटाई तथा सडक़ों की मरम्मत आदि कार्यों के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। टीमों ने पहले चरण में चार वार्डों नामत: वार्ड नंबर-16, 18, 29 और 33 में मंगलवार को विशेष अभियान चलाया। नगर निगम की सफाई शाखा ने एक ओर जहां इन वार्डों की सफाई करने के साथ-साथ वहां पर पड़े हुए कचरे को उठाया, वहीं दूसरी ओर सीएंडडी वेस्ट के उठान संबंधी कार्य किए। इसी प्रकार इंजीनियरिंग विंग द्वारा पेयजल आपूर्ति, सीवरेज की सफाई तथा सडक़ों की मरम्मत एवं गड्ढे भरने का कार्य किया गया। बागवानी शाखा द्वारा सडक़ों के किनारे पेड़ों की छंटाई करने के साथ-साथ अन्य कार्य किए गए। इसी प्रकार विद्युत शाखा ने स्ट्रीट लाईट संबंधी कार्य किए।

    उल्लेखनीय है कि नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव के दिशा-निर्देश पर 28 एवं 29 अप्रैल को सभी 35 वार्डों में दो दिवसीय सघन सफाई अभियान चलाया गया था। इसके तहत निगमायुक्त द्वारा अलग-अलग 35 टीमें बनाई गई थी। उसी प्रकार अब विशेष कार्य योजना तैयार करके पहले चरण में मंगलवार को चार वार्डों में कार्य किया गया है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और सभी वार्डों को इसमें कवर किया जाएगा। 

You cannot copy content of this page