गुरूग्राम वार्ड 32 और 33 में ओपन जिम शुरू

Font Size

– मेयर मधु आजाद  सीनियर डिप्टी मेयर प्रमिला गजेसिंह कबलाना, डिप्टी मेयर सुनीता यादव एवं निगमायुक्त यशपाल यादव ने किया शुभारंभ
– ओपन जिम में व्यायाम के लिए एयर वॉकर, रोविंग मशीन, एलीपेटिकल एक्सरसाईजर, एयर स्वींग्स, सिटिड चेस्ट पै्रस एवं लैग प्रैस आदि 6 मशीनें हैं शामिल

गुरूग्राम वार्ड 32 और 33 में ओपन जिम शुरू 2गुरूग्राम, 13 मई। गुरूग्राम नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर-32 तथा वार्ड नंबर-33 के नागरिकों को नगर निगम गुरूग्राम द्वारा ओपन जिम की सुविधा प्रदान की गई है। इस परियोजना के तहत 45 स्थानों पर 99 लाख रूपए की लागत से ओपन जिम स्थापित किए जा रहे हैं।
रविवार को गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद, सीनियर डिप्टी मेयर  प्रमिला गजेसिंह कबलाना, डिप्टी मेयर  सुनीता यादव तथा नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव वार्ड-32 तथा वार्ड-33 में पहुंचे तथा दोनों वार्डों के नागरिकों को ओपन जिम समर्पित किए।

मेयर टीम एवं अधिकारियों के पहुंचने पर दोनों वार्डों के निगम पार्षदों तथा गणमान्य नागरिकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। मेयर टीम ने वार्ड निवासियों को ओपन जिम का तोहफा प्रदान करते हुए उन्हें बधाई दी तथा कहा कि नागरिक ओपन जिम में व्यायाम करके अपने शरीर को स्वस्थ रखें क्योंकि स्वस्थ शरीर बहुत ही जरूरी है। ओपन जिम परियोजना के तहत सभी 35 वार्डों में 45 स्थानों पर 99 लाख रूपए की लागत से ओपन जिम स्थापित किए जा रहे हैं, जिनका कार्य तेज गति से चल रहा है।

एक ओपन जिम में व्यायाम के लिए एयर वॉकर, रोविंग मशीन, एलीपेटिकल एक्सरसाईजर, एयर स्वींग्स, सिटिड चेस्ट पै्रस एवं लैग प्रैस आदि 6 मशीनें लगाई जा रही हैं।

इस मौके पर निगम पार्षद नीरज यादव, रविन्द्र यादव, भाजपा नेता अनिल यादव, पूर्व सरपंच सतीश यादव, सुनील शर्मा, इन्द्रजीत सिंह, गौरव आहुजा, संजय बख्शी, रागिनी, प्रीत बकलीवाल, विनय शर्मा, लता कुमार, ममता यादव सहित नगर निगम के कार्यकारी अभियंता अजय निराला, सहायक अभियंता दिनेश कुमार सहित दोनों वार्ड के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page