नई दिल्ली । केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंदरजीत सिंह ने जूनियर इंजीनियर पदों की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में ब्राह्मण समाज को लेकर पूछे गए प्रश्न को ब्राह्मण समाज का अपमान बताया है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने प्रदेश सरकार से इस संबंध में कार्रवाई की मांग की है । राव ने कहा कि समाज के उत्थान में व समाज को दिशा देने में ब्राह्मण समाज का हमेशा योगदान रहा है । ब्राह्मण समाज को लेकर पूछा गए प्रश्न से समाज की भावनाएं आहत हुई हैं । ऐसे में प्रदेश सरकार उन दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करें जो इस मामले से जुड़े हुए है। राव ने कहा कि प्रदेश सरकार यह भी सुनिश्चित करें कि सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में किसी भी समाज की भावनाओं को आहत करने वाले प्रश्न न पूछे जाएं । उन्होंने ब्राह्मण समाज को आश्वत किया है कि दोषियों के खिलाफ सरकार कार्यवाही करेगी।
जे ई भर्ती में ब्राम्हण समाज पर पूछे गए प्रश्न समाज का अपमान : राव इंद्रजीत
Font Size