विपक्ष ने विकास के नाम पर किया जमकर भ्रष्टाचार : मनोहर लाल

Font Size

सी एम् ने कहा , भाजपा की सरकार ने ईमानदारी व तेजी के साथ किया हरियाणा का विकास 
-रोहतक को मिलेंगी करोड़ों की सौगात
-रोड शो के दौरान जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
-कंस्ट्रक्शन वेस्ट का लगेगा प्लांट
-सीवरेज और पानी पर खर्च होंगे 258 करोड़ रुपए
-अवैध कॉलोनियों जल्द होंगी नियमित

चंडीगढ़, 3 मई: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की कि आईएमटी रोहतक में करीब 20 एकड़ में मेगा फूड पार्क बनेगा। शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा रोहतक के सुनारिया में 10 करोड़ रुपए की लागत से बिल्डिंग वेस्टेज से टाइल तैयार करने के लिए एक प्लांट लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस शहर में कई वर्षों से 70 से अधिक अवैध कॉलोनियों में विकास के कार्य नहीं हुए थे, लेकिन अब इनको वैध करके तमाम सुविधाएं मिलने जा रही हैं। प्रदेश सरकार ने बाहरी कॉलोनियों के लिए अमरूत योजना के तहत सीवरेज और पानी के लिए करीब 258 करोड़ रुपए की राशि मंजूर कर दी है ।

मुख्यमंत्री आज रोहतक में रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इसमें से 130 करोड़ रुपए सीवरेज सिस्टम तथा 95 करोड़ रुपये पीने के पानी पर खर्च किए जाएंगे। इसमें से खासकर पुराने शहर की बाहरी कॉलोनियों में कई योजनाओं को लागू किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुरानी आईटीआई के मैदान में शहीद मदनलाल धींगड़ा सामुदायिक केंद्र बनने के बाद अब सिटी को दो और नए सामुदायिक केंद्रों की सौगात मिलने जा रही है। सोनीपत स्टैंड के बाद सैक्टर 2 में करीब 8 करोड़ रुपए की लागत से और सेक्टर 21 में करीब 13 करोड़ रुपए की लागत से सामुदायिक केंद्र बनेंगे जबकि सेक्टर 5 में सामुदायिक केंद्र का निर्माण अंतिम चरण में हैं। इन सामुदायिक केंद्रो के चालू होने के बाद शहरवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।

भाजपा की राज्य सरकार ने अपने तीन वर्ष के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में ईमानदारी व तेजी के साथ वास्तविक विकास किया है।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान विकास कम और विकास के नाम पर भ्रष्टाचार का ज्यादा खेल खेला गया। उन्होंने कहा कि तीन वर्ष के दौरान रोहतक में रिकॉर्ड विकास कार्य हुये है। विकास की साफ झलक रोहतक की जनता को दिखाई दे रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार से करीब साढ़े तीन साल में रोहतक सिटी को 1200 करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट मिलने के बाद और नई सौगातों का पिटारा मिलने जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रोहतक को विकास के मामले में बिल्कुल भी पीछे नहीं रहने देंगे। करीब 150 करोड़ रुपए की लागत से एलीवेटेड रोड का करीब 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। 350 करोड़ रुपए की लागत से देश के पहले रेलवे ऐलिवेटिड रोहतक गोहाना रेलवे लाइन का कार्य आरंभ हो गया है। वही रोहतक-महम-हांसी रेलवे लाइन बिछाने का कार्य भी तेजी से जारी है। जेएलएन से सोनीपत स्टैंड स्थित जल घर तक पानी के नाले को ढकनेे का कार्य भी प्रगति पर है। स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा करने के उद्देश्य से सामान्य अस्पताल को अपग्रेड बनाने का काम किया है। इसके अलावा पीजीआईएमएस में 10 करोड़ रुपए की लागत से न्यूक्लियर मैडिसन कॉम्पलेक्स का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने इस मौके पर कहा कि नगर निगम की ओर से घर-घर से कूड़ा उठाने के लिए मौजूदा वाहनों के अलावा अन्य वाहन खरीदने की तैयारी चल रही है। लगभग सात करोड़ रुपए की लागत से अप्पू घर का निर्माण कार्य शुरू तथा चौधरी देवीलाल पार्क का निर्माण करने के लिए टेंडर आमंत्रित किये जा चुके है। इस पार्क पर लगभग 3.92 करोड़ रुपए की लागत आयेगी। शहर के हुडा सैक्टरों की सडक़ों की मरम्मत पर अढ़ाई करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है। नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 151.29 करोड़ रुपए की लागत से 728 कार्य पूर्ण किये जा चुके है तथा शेष 200 से अधिक कार्यों पर तेजी से काम चल रहा है।

मंत्री ग्रोवर ने बताया कि आने वाले दिनों में रोहतक शहर में सीसीटीवी प्रोजेक्ट का दूसरे बाजारों में भी विस्तार किया जाएगा। खिलाडिय़ों को बेहतरिन सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए एमडीयू में सिंथैटिक ट्रैक बिछाने का कार्य किया जा चुका है तथा इसी परिसर में एक करोड़ रुपए की लागत से सरदार वल्लभभाई पटेल क्रिकेट पवेलियन एवं खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है। शहर की सलम बस्तियों में गलियों के निर्माण पर 4 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है तथा स्वच्छता अभियान के तहत सात नये आधुनिक सार्वजनिक शौचालय बनवाये जा चुके है और कई शौचालयों पर निर्माण कार्य प्रगति पर है। शहर के मान सरोवर पार्क का सौन्दर्यकरण करके इसमें आधुनिक शौचालय, म्यूजिक सिस्टम एवं फव्वारे लगाकर पुन: निर्माण करवाया गया।

मुख्यमंत्री ने महाराजा अग्रेसन की प्रतिमा पर पुष्प भेंट कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। तत्पश्चात उन्होंने श्रीराम मंदिर में भी पूजा अर्चना की। उन्होंने मंडी गेट पर स्थित प्याऊ पर स्थित भगवान शिव की प्रतिमा के समक्ष पुष्पाजंलि कर रोड शो का श्रीगणेश किया। जैसे-जैसे रोड शो आगे बढ़ रहा था विभिन्न एसोसिएशनों द्वारा जोरदार फूलों की बारिश के साथ मुख्यमंत्री के काफिले का स्वागत किया जा रहा था। इसके साथ ही दुकानों के आगे मिठाईयां, दुध की बोतले, ठंडे, शिकंजी, रबड़ी फलूदा आदि खुलकर रोड शो के दौरान लोगों में बांटा जा रहा था।

रोड शो के दौरान समस्त अग्रबंधु एवं अग्रवाल समाज, मंडी चौबीसी परिवार, अनाज मंडी फूड ग्रेन डीलर्स एसोसिएशन, प्रदेश भठ्ठा एसोसिएशन, युवा स्वर्णकार संघ, झज्जर रोड टै्रडर्स एसोसिएशन, घनीपुरा व्यापार मंडल, पुरानी अनाज मंडी एसोसिएशन, एसएस जैन सभा रेलवे रोड़, लघु उद्योग व्यापार संघ सैनिक कॉलोनी, डेयरी संघ, सनातन धर्म पंजाबी सभा, शौरी क्लॉथ मार्किट, समस्त कपड़ा व्यापारी, प्रताप चौक एसोसिएशन, प्लाइवुड टै्रडर्स एसोसिएशन, लाला लाजपत राय फर्नीचर मार्किट एसोसिएशनों, सुभाष मार्किट एसोसिएशन, पेट्रोल पंप एसोसिएशनों ने मुख्यमंत्री का रोड़ शो के दौरान जबरदस्त जोश एवं उत्साह के साथ रोड शो को नागरिक अभिनंदन में तबदिल कर दिया।

You cannot copy content of this page