Font Size
यूनुस अलवी
मेवात : उपायुक्त अशोक शर्मा की अध्यक्षता में आज खंड के गांव फिरोजपुर-नमक में ग्राम सभा की बैठक ग्राम सचिवालय में आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने सभी ग्राम वासियों को बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा कई प्रकार स्कीम चलाई हुई है। आप सभी
योजनाओं का फायदा उठाएं।
योजनाओं का फायदा उठाएं।
उपायुक्त ने बताया कि ग्राम सचिवालय में जल्द ही वाचनालय भी खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि कौशल विकास केंद्र में आने वाली सभी महिलाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होगें और प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के तहत उन्हें लोन भी दिलाए जाएगें। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार का कहना है कि आप सभी का अनाज का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि जिन महिलाओं में खून की कमी है उन्हें हिमोगोबिन की गोली दी जाएगी। उन्होंने बताय कि बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए आगामी 25 अप्रैल को खसरा और रूबेला अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत जिला में 4 लाख 57 हजार 862 बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। संबंधित विभाग के अधिकारीगण पुख्ता प्रबंध करे। अभियान के तहत जिला में 9 माह से 15 वर्ष के सभी बच्चों को खसरा और रूबेला वैक्सिन से वैक्सीनेट किया जाएगा। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से आह्वान किया कि वे टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य विभाग की टीम का पूरा सहयोग दे और सभी बच्चों को टीकाकरण कराए।
उन्होंने बताया कि आपके गांव से उज्ज्वला योजना का शुभारंभ किया जाच चुका है। जिसमें तीन करोड़ साठ लाख गरीब बीपीएल परिवारों को नि:शुल्क एलपीजी गैस कनैक्शन दे दिए हैं। पहले यह योजना पांच करोड़ परिवारों को नि:शुल्क एलपीजी गैस देने की थी। अब 2019 तक आठ करोड़ परिवारों को यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस योजना का दायरा बढ़ाकर एससी,एसटी, व एएवाई के पात्र उपभोगताओं को भी लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि देश के सभी लोगों को इस योजना का लाभ देकर लकड़ी व उपलों के ईंधन से मुक्त किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत कुल 38 हजार 200 लोगों को गैस कनेक्शन दे दिए गए है।
भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेद्र प्रताप आर्य ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जिले के विकास को लेकर काफी गंभीर है। उन्होंने कहा कि जिले में विकास के लिए कोई कमी नही रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने आप सभी के गेंहू को खरीदने की जिम्मेदारी ली है और आप सभी का गेंहू का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि लाईन में खंडे हर व्यक्ति तक सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी नीतियों का लाभ पहुचें। इस लिए उन्होंने अंत्योदय नामक स्कीम का शुभारंभ किया है। उन्होंनेे बताया कि प्रधानमंत्री व सड़क व परिवहन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आपके जिले से होते हुए दिल्ली, मुंबई एक्सप्रैस हाईवे बनाने जा रही है। जिसका काम जल्द ही शुरु कर दिया जाएगा और आपके जिले की तस्वीर भी बदल जाएगी।
इस मौके पर बीडीपीओ नूंह वीरेंद्र सिंह, सरपंच हनीफ, प्रैम कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहें।
इस मौके पर बीडीपीओ नूंह वीरेंद्र सिंह, सरपंच हनीफ, प्रैम कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहें।