गुरूग्राम, 19 अप्रेल । हरियाणा सरकार द्वारा चलाए जा रहे शहरी स्वराज अभियान के दूसरे दिन वीरवार को नगर निगम गुरूग्राम द्वारा एक ओर जहां स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों को कचरा अलगाव के बारे में जागरूक किया गया, वहीं दूसरी ओर विभिन्न रिहायशी सोसायटियों में जाकर आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों एवं नागरिकों को गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करने बारे प्रेरित किया। इसके साथ ही बाजार क्षेत्रों में जाकर प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह नागरिकों को दी।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार द्वारा 18 अप्रैल से 5 मई तक शहरी स्वराज अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जानी हैं। इसी कड़ी में दूसरे दिन ‘प्राथमिक स्तर पर कचरा अलगाव’ करने बारे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुखराली, राजकीय उच्च विद्यालय 4/8 मरला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समसपुर तथा राजकीय महिला महाविद्यालय सैक्टर-14 में नगर निगम की टीमें पहुंची तथा विद्यार्थियों को गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में डालने के लिए प्रेरित किया गया।
इसके साथ ही टीमों ने सदर बाजार, बसई रोड़, अर्जुन नगर, सैक्टर-32, सैक्टर-56 आदि बाजार क्षेत्रों में आने वाले ग्राहकों से आह्वान किया कि वे प्लास्टिक बैग की बजाए कपड़े या जूट के थैले का इस्तेमाल करें। टीमों ने कंपोस्ट प्लांट नन्दीधाम, कंपोस्ट प्लांट गुडग़ांव वन रिहायशी सोसायटी, कंपोस्ट साईट निर्वाणा कंट्री तथा कंपोस्ट साईट सैक्टर-22 पार्क में जाकर निरीक्षण किया तथा गुडग़ांव वन सोसायटी तथा सैक्टर-22 एवं सैक्टर-56 के नागरिकों को कचरा अलग-अलग करने के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही वार्ड नंबर-15 में स्थानीय निगम पार्षद सीमा पाहुजा तथा वार्ड नंबर-30 में निगम पार्षद महेश दायमा के नेतृत्व में नगर निगम की सफाई शाखा ने वार्ड निवासियों को कचरा अलग-अलग करने तथा स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया।
नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त-2 एवं स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी विवेक कालिया के अनुसार 18 अप्रैल से शुरू हुआ शहरी स्वराज अभियान 5 मई तक चलेगा। इसके तहत प्रतिदिन स्वच्छता से जुड़ी अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
इस मौके पर सहायक अभियंता अमित कुमार, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक ऋषि मलिक, अंबिका प्रसाद एवं बिजेन्द्र शर्मा, सफाई निरीक्षक सुधीर कुमार, मनोज कुमार, संदीप कुमार एवं त्रिलोक चन्द सहित सफाई शाखा के कर्मचारियों ने नागरिकों को कचरा अलगाव करने और पॉलीथीन का उपयोग नहीं करने के बारे में जागरूक किया।