Font Size
पटना : राज्य के विश्वविद्यालयों में वर्तमान में चल रही 3364 असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली प्रक्रिया के बाद अगले साल 8000 और असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जायेगी. इसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू की दी है. विभाग और राजभवन ने जहां विश्वविद्यालयों से मार्च, 2017 तक होनेवाली सभी रिक्तियों की संख्या मांगी है, वहीं बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) को वर्तमान नियुक्ति प्रक्रिया को मार्च, 2017 तक पूरा कर लेने का निर्देश भी दिया है