विद्यालयों में होता है बच्चों का भविष्य निर्माण : शील मधुर

Font Size

सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव

विद्यालयों में होता है बच्चों का भविष्य निर्माण : शील मधुर 2गुडग़ांव, 10 अप्रैल : नाहरपुर रूपा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव के दौरान बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पहुंचे सेवानिवृत्त डीजीपी विजिलेंस हरियाणा शील मधुर ने समारोह का शुभारंभ करने के साथ बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य का निर्माण स्कूलों में होता है। देश और समाज के निर्माण में शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। प्रमुख समाजसेवी जय जय राम सिंह ने भी शिक्षा पर प्रकाश डालने के साथ बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गयी।विद्यालयों में होता है बच्चों का भविष्य निर्माण : शील मधुर 3

विद्यालय प्रबंधन की तरफ से अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी छोटे लाल प्रधान, अनिल यादव, हरिमूरत उपाध्याय, समाजसेवी राजेश पटेल आदि विशिष्ठ अतिथि गण मौजूद रहे। प्रधानाचार्य ने उपस्थित अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

विद्यालयों में होता है बच्चों का भविष्य निर्माण : शील मधुर 4

You cannot copy content of this page