गुरुग्राम । रीड इंडिया द्वारा स्थानीय होटल रामदा में गुरुवार को ” सामाजिक आर्थिक विकास में महिलाओं की भूमिका” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में रीड इंडिया के कंट्री डायरेक्टर रश्मि सिंह आई ए एस , सी ई ओ सोनल बैद, Sustainable Earth, सोनिया भंडारी , मौसमी कुंडू और रीड इंडिया के ट्रस्टी जय विक्रम बक्शी ने अपने विचार रखे।
कंट्री डायरेक्टर गीता मल्होत्रा ने कहा कि रीड इंडिया गाँव में महिलाओं के आर्थिक विकास के लिए महिलाओं को सिलाई – कढ़ाई, कम्प्युटर चलाने का प्रशिक्षण सैंटर स्थापित करके देता है। रीड इण्डिया ।गाँवों की महिलाओं को कोरपॉरेट से पेशेवर लोगों को बुलाकर आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने का प्रशिक्षण दिलाता है।
इस संस्था के द्वारा देश भर में करीब 42 सैंटर स्थापित किये गए हैं। सेमिनार में रश्मि सिंह , आई ए एस विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थी। इस अवसर पर उन्होने कहा कि देश की तरक्की में महिलाओं का बहुत योगदान है। इसलिए उनकी तरक्की के बिना देश की तरक्की असंभव है।
रीड इंडिया के ट्रस्टी जय विक्रम बक्शी ने अपने संबोधन में कहा कि इस संस्था द्वारा महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास किया जाता रहेगा।