आप जिला अध्यक्ष सूर्य देव का सरपंचों को समर्थन

Font Size

आम आदमी पार्टी नेता ने कहा , प्रदेश सरकार सरपंचों की मांग पर करे अमल 

सरपंचों ने सूर्यदेव यादव का जाताया आभार 

आप जिला अध्यक्ष सूर्य देव का सरपंचों को समर्थन 2गुडगांव: आम आदमी पार्टी गुड़गांव अध्यक्ष सूर्य देव यादव नखरौला ने आज जिले की चारों ब्लॉको में अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे सरपंचों व ग्राम सचिवों को समर्थन देते हुए पार्टी की तरफ से हर संभव मदद देने की पेशकश रखी। इस दौरान धरने में मौजूद सरपंचों जिनमें खासकर सरपंच लक्ष्मण नखरौला, सरपंच लखन सिंह सिकोहपुर व ब्लॉक गुडगांव के सरपंच एसोसिएशन के मुख्य पदाधिकारीगण जिनमें सरपंच सुंदर लाल यादव अध्यक्ष, सरपंच श्रीनिवास राणा उपाध्यक्ष, सरपंच दिनेश शेहरावत प्रेस प्रवक्ता, सरपंच कुलदीप यादव महासचिव, दयाराम चेयरमैन, ब्लॉक फरूखनगर से सरपंच रमेश यादव गढी नत्थे खाँ, सरपंच गोविंद फाजिलपुर, सरपंच रामनिवास, सरपंच सुंदर घोषगढ, राज सरपंच मुबारकपुर, सरपंच धर्मेंद्र व अन्य दर्जनों उपस्थित सभी सम्मानित सरपंचों ने अध्यक्ष सूर्यदेव यादव नखरौला का स्वागत करते हुए उन्हें सहयोग करने के लिए आभार जताया।

आम आदमी पार्टी गुड़गांव अध्यक्ष यादव ने कहा कि इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि गांव का मुखिया अपनी मांगों को लेकर धरने- प्रदर्शन  करने को मजबूर हो चुका है और भाजपा सरकार की सोच इतनी निम्न सतर की है कि वह सरपंचों के इस आंदोलन को तोड़ने के लिए हर प्रकार के हथकंडे अपना रही हैl सरकार धरने पर बैठे शीर्ष नेतृत्व वाले सरपंचों को प्रलोभन दे रही है लेकिन सरपंच हर प्रलोभन को ठुकरा कर सच्चाई के रास्ते पर चल रहे हैं और सरपंचों के आंदोलन ने सरकार को इस कदर हिला दिया है कि सरकार सहमी हुई है l

आप जिला अध्यक्ष सूर्यदेव यादव ने कहा कि आज सरकार की गलत सोच के चलते प्रदेशभर के करीब 6212 सरपंच और 57 हजार पंच और 1700 ग्राम सचिवों के आंदोलन में शामिल होने से आज प्रदेश का विकास ठप हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार सरपंचों की मांगों को मानने का काम तुरन्त करें।

आप गुडगाँव अध्यक्ष सूर्यदेव यादव नखरौला ने आगे कहा कि वर्षों पहले सर्वे करा 2007 में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे गरीब परिवारों के राशन कार्ड बनाए गए थे और तब से आज तक प्रदेश में हजारों नये परिवार है जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने के दायरे में आ गये हैं लेकिन उन नये बीपीएल परिवारों के लिये बीपीएल राशन कार्ड नहीं बनाये गये है। बीपीएल राशन कार्ड तुरंत बनाये जाये।

आम आदमी पार्टी ग्राम सचिव व सरपंचों की सभी मांगों को जायज समझते हुए गुरुग्राम जिले के सभी ब्लोकों में धरने पर बैठे सभी सरपंचों की मांगों का समर्थन करती है और विशेषकर जिन सचिवों को हटाया गया है उनको तुरंत वापस लेने व हरियाणा पंचायती राज एक्ट 1994 को पूर्णतया लागू किया जाये। शहरों की तर्ज पर प्रधानमंत्री आवास योजना का दायरा विस्तृत करके गांव में गरीबों और जरूरतमंद परिवारों को छत मुहैया करवाई जाए l

खंड और जिला स्तर की तमाम सुविधाएं गांव में ग्राम सचिवालय का निर्माण कर उपलब्ध करवाई जाए ताकि ग्रामीण लोगों को शहरों के चक्कर ना काटने पड़े और ग्रामीणों के समय और धन की बर्बादी ना हो l गांव में ई पंचायत लागू करने से पहले ही तमाम संसाधन दिए जाएं ताकि गांव को डिजिटल बनाया जा सके l सरपंचों को मिलने वाले 3000 रूपये मानदेय में जाहिद बढ़ोतरी की जाए तथा अधिकारिक बैठकों में भाग लेने जाने पर किराया व दैनिक भत्ता दिया जाए आदि सरपंचों की सभी मांगे जल्दी पूरी करे सरकार।

You cannot copy content of this page