Font Size
एफसीआई एजैंसी ने मंगलवार से खरीद शुरू की
यूनुस अलवी
मेवात : सरकार द्वारा पहली अप्रैल से गेहूं की खरीद षुरू करने के आदेश पर मंगलवार को पुन्हाना अनाज मंडी में वेयर हाउस काॅरेपोरेषन ने खरीदशुरू कर दी है। पुन्हाना अनाज मंडी में एफसीआई और वेयर हाउस कारपोरेषन को खरीद की जिम्मेवारी सौंपी गई है। खरीद षुरू होने से पहले ही पुन्हाना अनाज मंडी में किसानों के वाहन और ट्रेक्टरों की मंडी में लाईने लग गई है। मंडी में करीब डेढ लाख क्विंटल गेहूं पहुंच चुका है।
पुन्हाना अनाज मंडी में वेयर हाउस काॅरेपोरेषन के खरीद इंजार्च अकील अहमद का कहना है कि उन्होने सरकार के आदेशु पर मंगलवार से सरकारी रेट 1735 रूपये प्रति क्विंटल गेहूं की खरीद षुरू कर दी है। उनकी एजैंसी के अलावा एफसीआई एजैंसी भी पुन्हाना में खरीद करेगी। उन्होने बताया कि सरकार के आदेशुनुसार किसानों का एक-एक दाना खरीदा जाऐगा। उन्होने कहा कि सरकार की हिदायतों के अनुसार नमी, सफाई और तुलाई आदि का खास ध्यान रखा जा रहा है।
पुन्हाना अनाज मंडी के प्रधान मंगतराम आडती और मंडी प्रधान सिराज ने बताया कि अनाज की खरीद करने वाली एजैंसियों की ओर से बारदाना आ गया है, मंगलवार से सरकार ने खरीद भी शुरू कर दी है। उन्होने कहा कि मंडी में आने वाले किसानों की समस्या का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। उन्होने बताया कि पुन्हाना अनाज मंडी में अभी तक किसानों का करीब डेढ लाख क्विंटल गेहूं मंडी में पहुंच गया है।
किसानों के वाहनों से जाम की स्थिति बनी
होडल-नगीना रोड पर पुन्हाना अनाज मंडी है। इस सडक से नंह, गुडगांव, अलवर, पलवल, फरीदाबाद, जयपुर, आगरा आदि ष्षहरों के लिए वाहन गुजरते है। वहीं करीब 200 गावों के किसान भी पुन्हाना अनाज मंडी पहुंचे हैं जिसकी वजह से मंडी के सामने जाम की स्थिति बन जाती है। मंगलवार को भी कई बार यहां जाम की स्थिति बन गई। लोगों को बडी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। लोगों ने कहा कि पुनहना अनाज मंडी के पास पुलिस का इंतजाम होना चाहिए जिससे रोज-रोज लगने वाले जाम से छुटकारा मिल सके।