10वीं के गणित का एग्जाम केवल दिल्ली व हरियाणा में , परीक्षा जुलाई में
नई दिल्ली : सीबीएसई पेपर लीक मामले में सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए परीक्षाओं को दोबारा से कराने का फैसला किया है. 12वीं का अर्थशास्त्र का एग्जाम 25 अप्रैल को होगा. 10वीं के गणित के पेपर की अभी जांच की जा रही है. 15 दिन में जांच पूरी कर ली जाएगी और अगर जरूरत पड़ी तो केवल दिल्ली तथा हरियाणा में 10वीं के गणित का एग्जाम फिर से होगा.
शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए पुन: परीक्षाओं के बारे में नई तारीखों की घोषणा की. अनिल स्वरूप ने 10वीं के गणित के पेपर के बारे में बताया कि गणित के पेपर के लीक का मामला हरियाणा और दिल्ली में देखने को मिला था. अभी जांच चल रही है. अगर 10वीं के पेपर फिर से कराने की नौबत आती है तो केवल दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में ही गणित का पेपर फिर से कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि 10वीं का एग्जाम जुलाई में हो सकता है. लेकिन सही फैसला जांच पूरी होने के बाद ही लिया जाएगा.
केंद्रीय शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने कहा- 10वीं के मैथ्स का लीक हुआ पेपर केवल दिल्ली और हरियाणा तक सीमित था। अगर मैथ्स की दोबारा परीक्षा कराई गई तो ये केवल दिल्ली और हरियाणा में ही होंगी। हम इस पर अगले 15 दिन में फैसला लेंगे। अगर परीक्षा दोबारा हुई तो ये जुलाई में होगी। अभी हमारी पहली चिंता बच्चों को लेकर है, जो परेशान हो रहे हैं। ये फैसला भी उन्हीं के लिए लिया गया है। जिस भी शख्स ने ये काम किया है, हम उसे बख्शेंगे नहीं।”
खबर है कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यह कदम 10वीं व 12वीं के प्रश्न-पत्र लीक मामले में प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों व अन्य प्रदर्शनकारियों के उनके घर के बाहर एकत्रित होने की संभावना के मद्देनजर उठाया गया है। दिल्ली पुलिस ने कुशक रोड स्थित उनके आवास के बाहर धारा 144 लागू कर दी है। दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी(पीआरओ) मधुर वर्मा ने बताया कि, हमने सुरक्षा बढ़ा दी है और त्वरित कार्रवाई बल को तैयार रखा है।
संसद भवन के आस-पास के क्षेत्रों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पेपर लीक मामले के बुधवार को सामने आने के बाद जावड़ेकर को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। कक्षा 10वीं और 12वीं के क्रमश: गणित और अर्थशास्त्र विषय की दोबारा होने वाली परीक्षा की तारीख की घोषणा अभी नहीं हुई है। इधर, सीबीएसई मुख्यालय के बाहर शुक्रवार को छात्रों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 10वीं व 12वीं कक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर प्रदर्शन किया।
दूसरी तरफ सीबीएसई पेपर लीक मामले में स्टूडेंट्स के भारी विरोध प्रदर्शन के बीच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच विसलब्लोअर की तलाश में जुटी है। इसके लिए गूगल से भी सहयोग मांगा गया है। क्योंकि विसलब्लोअर ने ही सीबीएसई चेयरपर्सन को परीक्षा शुरु होने से कई घंटे पहले एक ईमेल भेजा था। क्राइम ब्रांच ने इस ईमेल के बारे में गूगल से जवाब मांगा है। यह मेल जीमेल आईडी से भेजा गया था और इसमें हाथ से लिखे प्रश्नपत्रों की तस्वीरें भी अटैच थीं।
वॉट्सऐप पर पेपर शेयर होने की खबरों के बीच क्राइम ब्रांच ने 10 से ज्यादा वॉट्सऐप ग्रुप्स की पहचान की है, जिसमें प्रत्येक में 50-60 सदस्य थे। फिलहाल, जाचं जारी है। वहीं, पेपर लीक मामले को लेकर 5 छात्रों के समूह ने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की। छात्रों ने सीबीएसई चेयरमैन के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि सीबीएसई की गलती की सजा छात्रों को नहीं मिलनी चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा और कहा कि क्या मोदी अब सीबीएसई प्रश्न-पत्रों के लीक होने पर विद्यार्थी अपना जीवन तबाह होने के बाद कैसे तनाव मुक्त रहे, इस पर किताब लिख रहे हैं? राहुल ने कहा कि मोदी ने विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान तनाव से राहत देने के लिए एग्जाम वॉरियर्स नामक किताब लिखी है। राहुल ने कहा, परीक्षा प्रश्न-पत्रों के लीक होने के बाद विद्यार्थियों व उनके माता-पिता की तबाह जिंदगी के तनाव से राहत देने के लिए अगली किताब एग्जाम वॉरियर्स 2 लिखनी चाहिए। परीक्षा के पहले मोदी एग्जाम वॉरियर्स किताब के साथ आए थे और विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से कैसे लड़ा जाए, इससे जुड़ी उन्होंने सलाह दी थी। इस किताब को फरवरी में रिलीज किया गया था।