मेवात कारवां के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा अशफाक आलम को शिक्षा समिति ने बताया निर्दोष

Font Size

 : जिस समिति में गबन के आरोप लगे उनके पदाधिकारियों ने अशफाक को दी क्लीन चिट

: मेवात कारवां के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर अशफाक के खिलाफ 21 मार्च को दर्ज हुआ था धोखाधडी का मामला

यूनुस अलवी

 
पुन्हाना : मंगलवार को नवाब शमसुद्दीन पार्क फिरोजपुर झिरका में इलाके के मैजिजान पंचों सरपंचों की एक बैठक हुई। बैठक में मेवात शिक्षा एवं विकास समिति, (फिरोजपुर झिरका) के सभी सदस्य भी हाजिऱ हुए थे।  मेवात शिक्षा विकास समिति के खजांची हाजी नेमत खान ने  बैठक की सदारत की । बेेेठक में कई विषयो पर चर्चा हुई खासतौर से मेवात शिक्षा विकास समिति के सदस्य एंव मेवात कारवां के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर अशफाक आलम के खिलाफ दिनांक 21 मार्च 18 थाना फिरोजपुर झिरका धोखाधडी के दर्ज किऐ गए मामले में समिति ने बेसकूर बताया। 
 
   मुकदमे में मेवात गल्र्स हाई स्कूल के नाम से वक्फ बोर्ड की जमीन पर लड़कियों के स्कूल बनाने हेतु डॉ. अशफाक आलम के द्वारा नाजाईज पैसा वसूली करके पैसे हड़पने का अपराध दर्शाया गया है । वहीं मेवात शिक्षा एवं विकास समिति के सदस्यों ने उच्च अधिकारियों को भेजे प्रस्ताव में कहा की मेवात हाई स्कूल की जमीन पर स्कूल बनाने के नाम से मेवात करवां के अध्यक्ष वे समिति के सदस्य डॉ अशफाक़ आलम पर पैसे हड़पने का इल्जाम सरासर गलत व बेबुनियाद है। 
 
   क्योंकि इस  स्कूल के नाम से जो चंदा वसूल किया गया था, वह मेवात शिक्षा एवं विकास समिति ने किया था। जो कि इस स्कूल को चलाने वाली एक समिति है । मेवात कारवां व डॉक्टर अशफाक आलम ने यह चंदा वसूल नहीं किया था। प्रस्ताव में कहा गया कि डॉ अशफ़ाक आलम मेवात शिक्षा एवं विकास समिति के भी सदस्य हैं और उन्हें समिति में पैरो कारी के लिए नियमित किए गऐ चार आदमियों के साथ रखा गया है। डाक्टर अशफाक सहित और अन्य तीन सदस्य समिति के आमद व खर्च का ब्यौरा रखते है। समिति के रिकॉर्ड में कोई गबन नहीं किया गया है और ना ही अशफाक के खिलाफ समिति के नाम पर पैसे वसूने का कोई सबूत मिला है। 
वहीं इलाके के प्रमुख लोगों व समिति के सभी सदस्यों ने इस बात की तस्दीक कर ली है कि स्कूल के नाम पर डॉ अशफाक़ आलम ने कोई फर्जीवाड़ा नही किया।
 
   इस मौके पर उमर मोहम्मद पाडला, शईद, डॉ अशफाक आलम, हाजी निजामत खजांची , नसरुद्दीन, शाकिर सरपंच, अब्बास सरपंच , हाजी आस मोहम्मद सिगरावट , फकरू चेयरमैन,  हाजी इब्राहिम , मोहसिन खान एडवोकेट, आकिब जावेद, बरकत मलिक, आलम, मुस्तकीम,  अकबर, नायाब, जुहरा सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे।

You cannot copy content of this page