लघु सचिवालय के कांफैंस हॉल में सड़क सुरक्षा को लेकर एक बैठक आयोजित

Font Size

यूनुस अलवी 

 
नूंह,       सचिव आरटीए जयबीर सिंह आर्य की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के कांफैंस हॉल में सड़क सुरक्षा को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो ओवर लोडिंग वाहानों की चैकिंग करें और ओवर स्पीड से चलने वाले वाहनों के भी चालन करें। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए कि खाली ड़परों के ओवर स्पीड चलने पर जगह-जगह नाके लगाकर उनके चालान किए जाए। 
        उन्होंने बताया कि स्कूलों में जाकर सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाए और स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जागरुक करें। साथ ही निर्देश दिए कि स्कूल की बसों में प्राथमिक उपचार पेटी है या नहीं, अगर किसी बस में यह नही है उस बस चालाक को प्राथमिक उपचार पेटी के बारे में बताए। उन्होंने शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूली बसों की लगातार चैकिंग करें और स्कूली बस डाईवर का लाईसैंस अच्छी प्रकार से चैक करें। उन्होंने कहा कि सभी मुख्य स्थानों पर साईन बोर्ड लगे होने चाहिए। जिससे की बाहर से आने वाले लोगों को सही दिशा का अनुमान हो सके। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिए कि वो रैड लाईट जल्द से जल्द शुरु कराए।
    इस मौके पर एसडीएम नूंह डा. मनोज कुमार, जीएम हरियाणा रोडवेज राजीव नागपाल, रैडक्रॉस से एचएस कुंडू सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें थे।    

You cannot copy content of this page