यात्रियों से छीनाझपटी व मारपीट करने वाला ऑटो चालक गिरफ्तार, मोबाइल बरामद

Font Size

गाड़ी छीनने वाला आरोपी भी दबोचा गया 

छीनी गाड़ी से करता था अवैध शराब की सप्लाई 

गुरुग्राम : शहर में सवारियों के साथ मारपीट करके छीनाझपटी करने वाले आरोपी ऑटो चालक को अपराध शाखा-10 एन्टी स्नैचिंग स्टाफ, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने आरोपी से एक ऑटो व एक मोबाईल फोन बरामद कर छीनाझपटी के दो मामले सुलझाने का दावा किया है।

गुरुग्राम पुलिस के पी आर ओ रविन्द्र कुमार ने बताया कि गत वर्ष 5 मई 2017 को थाना सैक्टर17/18, गुरुग्राम में एक ऑटो चालक व उसके साथियों द्वारा मरमीट कर पैसे व मोबाईल फोन छीन लेने के सम्बन्ध में यात्रियों से शिकायत प्राप्त हुए थी । उक्त शिकायत पर थाना सैक्टर-17/18, गुरुग्राम में कानून की उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

उक्त मामले की जाँच अपराध शाखा-10 एन्टी स्नैचिंग स्टाफ, गुरुग्राम की पुलिस टीम को सौंपी गई थी । उनके अनुसार मामले की जाँच में पुलिस को उक्त आरोपियों के सुराग मिले। अपराध शाखा-10 एन्टी स्नैचिंग स्टाफ, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों की मदद से 23 मार्च को उपरोक्त मामले में वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी ऑटो रिक्शा चालक को साईं मन्दिर DLF Ph-II, गुरुग्राम के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान दद्दन उर्फ रत्न पुत्र गरीबदास निवासी गाँव नान्दौर, जिला गोंडा, उ.प्र. के रूप में हुई ।

रविन्द्र कुमार के अनुसार उक्त आरोपी ने पुलिस पूछताछ में मारपीट कर छीनाझपटी करने की दो वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली है। इन दोनों वारदातों के सम्बन्ध में थाना सैक्टर-17/18 व थाना पालम विहार, गुरुग्राम में पहले से ही मामला दर्ज है ।

पुलिस ने उक्त आरोपी से एक ऑटो व एक मोबाईल फोन भी बरामद किया है ।

पुलिस ने उपरोक्त आरोपी को द 24 मार्च को अदालत में पेश कर दो दिन की पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया है । मामले की जांच जारी है और पूछताछ में कुछ और मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।

रविन्द्र कुमार ने यह भी बताया कि एक अन्य मामले में अपराध शाखा-10 एन्टी स्नैचिंग स्टाफ, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने गाड़ी छीनने वाले शातिर आरोपी को झुंझुनूं, राजस्थान से काबू करने में सफलता पाई है।

अपराध शाखा-10 एन्टी स्नैचिंग स्टाफ, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने थाना सैक्टर-29 में गाड़ी छीनने के सम्बन्ध में अंकित अभियोग में वांछित आरोपी को गत 23 मार्च से झुन्झुनू, राजस्थान से काबू करने में सफलता हासिल की है । आरोपी की पहचान मन्दीप उर्फ मन्नू पुत्र सुदर्शन निवासी गाँव बापौड़ा, जिला भिवानी के रूप में हुई है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह छीनी गई गाड़ी का जिन राज्यों में शराब बन्द है उनमें शराब बेचने व सप्लाई करने में प्रयोग करता था। अगर कही पर कोई पुलिस टीम द्वारा उसका पीछा किया जाता तो गाड़ी छोड़कर भाग जाता था ।

गत वर्ष 4 अगस्त को थाना सैक्टर-29 के एरिया से जो गाड़ी आरोपी द्वारा छीनी गयी थी उसको राजस्थान पुलिस द्वारा पहले ही बरामद किया जा चुका है ।

इस आरोपी को भी पुलिस ने 23 मार्च को अदालत में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था । उसको आज पुनः अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया । मामले की तफ्तीश जारी है ।

You cannot copy content of this page