Font Size
चंडीगढ़, 20 मार्च- हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से सात आईएएस और एक एचसीएस अधिकारी के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये हैं।
नगर एवं ग्राम योजना विभाग के महानिदेशक एवं सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के महानिदेशक एवं सचिव, हरियाणा शासन सुधार प्राधिकरण के महानिदेशक, औद्योगिक प्रशिक्षण एवं रोजगार के महानिदेशक और हरियाणा कौशल विकास औद्योगिक प्रशिक्षण एवं रोजगार विभाग के सचिव, कुंडली मानेसर पलवल प्राधिकरण के ओएसडी और मनोनीत सीईओ टी.एल. सत्यप्रकाश को श्री राजा शेखर वुंडरू के स्थान पर हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक, हरियाणा वित्तीय निगम के प्रबंध निदेशक का कार्यभार भी सौंपा गया है। वे विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के महानिदेशक एवं सचिव, हरियाणा प्रशासन सुधार प्राधिकरण के महानिदेशक, औद्योगिक प्रशिक्षण एवं रोजगार के महानिदेशक और हरियाणा कौशल विकास औद्योगिक प्रशिक्षण एवं रोजगार विभाग के सचिव, कुंडली मानेसर पलवल प्राधिकरण के ओएसडी और मनोनीत सीईओ के रूप में भी कार्य करते रहेंगे।
नगर निगम, फरीदाबाद के आयुक्त तथा स्मार्ट सिटी, फरीदाबाद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मोहम्मद शाईन को श्री समीर पाल सरो के स्थान पर हरियाणा पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक का कार्यभार भी सौंपा गया है।
श्री विनय सिंह को हरियाणा लोक सेवा आयोग का सचिव और सोनीपत के उपायुक्त, मोतीलाल नेहरू खेल स्कूल, राई, सोनीपत के प्राचार्य और निदेशक नियुक्त किया गया है, जबकि श्री कैथमलिस मकरंद पांडुरंग को टी.एल. सत्यप्रकाश के स्थान पर नगर एवं ग्राम योजना विभाग के महानिदेशक और सचिव का कार्यभार सौंपा गया है।
महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक एवं विशेष सचिव और महिला विकास निगम की प्रबंध निदेशक और हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सचिव श्रीमती अनिता यादव को एक रिक्त पद पर गुरुग्राम महानगरीय विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
करनाल तथा रोहतक मंडल के आयुक्त श्री पंकज यादव को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा अभिलेखागार विभाग के महानिदेशक तथा सचिव का कार्यभार भी सौंपा गया है जबकि पहले इस पद पर श्री परवीन कुमार नियुक्त थे।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम के प्रशासक तथा शहरी सम्पदा, गुरुग्राम के अतिरिक्त निदेशक श्री चंदर शेखर खरे को गुरुग्राम महानगरीय सिटी बस लिमिटेड, गुरुग्राम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।
हरियाणा राज्य सहकारी वितरण एवं आपूर्ति विपणन प्रसंघ के सतर्कता अधिकारी, हरियाणा परिवहन, चंडीगढ़ के महाप्रबंधक, नगर निगम, ओल्ड फरीदाबाद के संयुक्त आयुक्त श्री आशुतोष राजन को हरियाणा राज्य सहकारी वितरण एवं आपूर्ति विपणन प्रसंघ के सतर्कता अधिकारी तथा नगर निगम, ओल्ड फरीदाबाद के संयुक्त आयुक्त नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा सरकार ने तुरंत प्रभाव से दो एचसीएस अधिकारियों के भी स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये हैं।
अशोक कुमार गर्ग, संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, गुरुग्राम महानगरीय विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम को मनोज के स्थान पर क्षेत्रीय प्रशासक हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, गुरुग्राम को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। मनोज कुमार के नियुक्ति आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।
जयदीप कुमार, अतिरिक्त परिवहन आयुक्त को श्रीमती वर्षा खंगवाल के स्थान पर सचिव, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, पंचकूला नियुक्त किया गया है।