अरशद गोलीकांड मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर परिजन एस पी मेवात से मिले

Font Size

यूनुस अलवी

 
मेवात : पुनहाना खंड के गांव तिरवाड़ा में 3 दिन पहले गोली लगने से घायल हुए बदमाश अरशद के परिजनों ने सारे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग को लेकर सोमवार को मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन से मिले नुहं में उनके कार्याल पर मिले। आरोपी अरशद के परिवार की महिला और लोगो ने मामले की पुन्हाना के अलावा किसी अन्य उच्च अधिकारी से जांच कराने की मांग की वहीं एसपी ने उनको भरोसा दिया कि करता  जिस अधिकारी की जांच की बात कहेंगे उनसे जांच कराई जाएगी इस मामले का दूध का दूध और पानी का पानी किया जाएगा । किसी भी निर्दोष आदमी फसाया नहीं जाएगा और दोषी को  बख्शा नहीं जाएगा।
 
 मोस्ट वांटेड आरोपी अरशद की पत्नी  रसमीना, बहन नसीरा और  भाभी आयशा का कहना है कि पुनहाना और बिछोर पुलिस ने मिलकर अरशद को गांव के सैकड़ों लोगों के सामने गोली मारी और इसका झूठा इल्जाम गांव के ही अन्य 4 लोगों पर लगाया जा रहा है उनका कहना है कि पुलिस अपने गुनाहों को छुपाने के लिए इस मामले को गांव के पार्टी बाजी में धकेलना चाहती है। परिजनों का कहना है कि अगर अरशद के खिलाफ 19 अपराधिक मामले 10 साल से दर्ज थे तो फिर पुलिस ने उनको पहले गिरफ्तार क्यों नहीं किया। क्यों ना पुलिस ने उसे अदालत से भगोड़ा घोषित करवाया और क्यों ना पुलिस ने उनके घर पर रेड की। परिजनों का आरोप है कि पुलिस अपनी नाकामी छुपाने के लिए अरशद को झूठे मामलों में फंसा रही है । उनका कहना है कि अरशद के सीने से निकाली गई गोली की वीडियोग्राफी कराई जाए और उसमें परिजनों को भी शामिल किया जाए। उनका कहना है कि बिछोर और पुनहाना पुलिस पर उनको विश्वास नहीं है इसलिए मामले की मेवात जिला से बाहर अन्य जिला के किसी अधिकारी से जांच कराई जाए जिससे मामले की सच्चाई सामने आ सके।    
 
     आपको बता दें कि गांव तिरवाड़ा निवासी अरशद के खिलाफ पुन्हाना, उत्तर प्रदेश राजस्थान सहित कई थानों में डकैती, लूट और पुलिस पर करने आदि के करीब 19 मामले दर्ज हैं पुलिस ने 3 दिन पहले गांव तिरवाड़ा में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी थी जिसमें पुलिस के अनुसार अरशद और उसके अन्य चार साथियों ने मिलकर पुलिस पर फायरिंग की जिसमें अरशद के साथियों की एक गोली अरशद के सीने में लगी जो गंभीर रूप से घायल हो गया वही आरोपी अरशाद के परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस ने अरशद को  सेकड़ो लोगो के सामने गोली मारी जिसे वह छुपाना चाहती है। गांव तिरवाड़ा निवासी यूसुफ का कहना है कि जो भी आदमी अरशाद के परिवार वालो की मदद कर रहा है पुलिस उनको किसी झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहे है।
 
मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन ने फोन पर बताया कि पीड़ित पक्ष की उनको शिकायत मिल गई है और आरोपी अरशद के परिजन जिस भी अधिकारी से मामले की जांच कराना चाहेंगे उस से जांच की जाएगी। एसपी  का कहना है कि इस मामले में किसी निर्दोष को फंसाया नहीं जाएगा और ना ही किसी दोषी को बख्शा जाएगा।

You cannot copy content of this page