अनुराग बख्शी ने आर्य विद्या मंदिर के उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को किया सम्मानित

Font Size

अनुराग बख्शी ने आर्य विद्या मंदिर के उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को किया सम्मानित 2गुरुग्राम। वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व आइआरएस अनुराग बख्शी ने रविवार सायं सैक्टर 7 एक्सटेंशन स्थित आर्य विद्या मंदिर में आयोजित एक भव्य समारोह में आर्य विद्या मंदिर के उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। बतौर मुख्य अतिथि श्री बख्शी का आर्य समाज के प्रधान बलदेव गुगलानी और मंत्री धर्मेंद्र बजाज द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।  पवन कुमार ने आर्य समाज भवन में चल रही टाइगर रोर मार्शल आर्ट अकादमी का परिचय दिया और बताया कि किस प्रकार अकादमी द्वारा प्रशिक्षित आर्य विद्या मंदिर की छात्राओं ने हाल ही में मुंबई में आयोजित 23वीं अंतर्राष्ट्रीय एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण, रजत और कास्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

उन्होंने बताया कि इन्हीं छात्राओं ने बहादुरगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में विभिन्न पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस अवसर पर अनुराग बख्शी ने आर्य विद्या मंदिर के प्रधान सुरेंद्र अधलक्खा, प्रबंधक नरेंद्र तनेजा और समाजसेवी जगदीश मेहता के साथ मिलकर पदक विजेताओं के प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया।

12वीं कक्षा की छात्र प्रियंका को मुंबई और बहादुरगढ़ में आयोजित प्रतियोगिता में कास्य पदक, 8वीं कक्षा की छात्रा मोहिनी को दोनों प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक, 8वीं श्रुति को मुंबई में स्वर्ण पदक, 10वीं कक्षा की जासमिन को मुंबई और बहादुरगढ़ में स्वण पदक और चित्रा सिंह को मुंबई में रजत पदक जीतने के लिए सम्मानित किया गया। अकादमी के संचालक पवन कुमार और उनकी पत्नी  पूनम को भी सम्मानित किया गया।

विजेताओं को बधाई देते हुए अनुराग बख्शी ने कहा कि सच्ची मेहनत और लग्न से काम करने वालों की कभी हार नहीं होती। महाभारत का उदाहण देते हुए अनुराग बख्शी ने कहा कि पांडवों के साथ भगवान श्रीकृष्ण थे, क्योंकि पांडव सच्चे थे और भगवान उनके साथ सदा खड़े रहे लेकिन सच के साथ होने पर भी जीत के लिए पुरुषार्थ करना पड़ता है और भगवान श्रीकृष्ण का साथ होते हुए भी जीत के लिए पांडवों को कौरवों के साथ पूरी मशक्कत के साथ युद्ध लडऩा पड़ा।

गीता के 700वं श्लोक का हवाला देते हुए श्री बख्शी ने कहा कि जहां योगीराज कृष्ण हैं और जहां धुरंधर अर्जुन हैं, वहां विजय और विस्तार निश्चित है, क्योंकि कृष्ण की कृपा और अर्जुन का कर्म दोनों का समावेश विजय को सुनिश्चित करता है। अनुराग बख्शी ने युवा प्रतिभाओं को लग्न के साथ मेहनत करने की नसीहत दी और कहा कि यदि वे ऐसा करेंगे तो उनकी जीत निश्चय है।

समारोह में आर्य समाज सैक्टर 7 एक्सटेंशन के प्रधान बलदेव गगलानी, मंत्री धर्मेंद्र बजाज, आर्य विद्या मंदिर के प्रधान सुरेंद्र अधलखा, प्रबंधक नरेंद्र तनेजा, समाजसेवी जगदीश मेहता, ओमप्रकाश कालड़ा, तिलकराज बांगा, रमेश कामरा, सुभाष कामरा, टाइगर रोर मार्शल अकादमी के संचालक प्रवीण कुमार, श्रीमती पूनम व बड़ी संख्या में खिलाड़ी, छात्र और अभिभावक उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page