एडीसी ने सिलाई-कढाई कोर्स पूरा करने वाली 98 महिलाओं को दी सिलाई मशीन

Font Size
गुरुग्राम, 09 मार्च। अतिरिक्त उपायुक्त गुरूग्राम प्रदीप दहिया द्वारा आज जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय के माध्यम से सिलाई-कढाई का एक वर्ष का कोर्स पूरा करने वाली 98 महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की गई। 
 
इन लाभार्थियों में सरहौल, कन्हैई, पातली व फरूखनगर के कल्याण केंद्रों की प्रशिक्षाणार्थी शामिल थी। जिला कल्याण अधिकारी गुरूग्राम श्रीमती श्वेता शर्मा ने बताया कि कल्याण विभाग द्वारा परिपालित की जा रही सिलाई प्रशिक्षण स्कीम के अंतर्गत चलाये जा रहे कल्याण केन्द्रों की प्रशिक्षाणार्थीयो को एक वर्षीय कोर्स करवाया जाता है। कोर्स पुर्ण होने पर एक सिलाई मशीन प्रत्येक प्रशिक्षाणार्थी को विभाग द्वारा मुफत प्रदान की जाती है ताकि ये महिलाएं सिलाई-कढाई करके अपनी आजीविका कमा सकें और परिवार की आय बढाने में अपना योगदान दे सकें।

You cannot copy content of this page