Font Size
भाजपा के संस्थापक सदस्य हैं डाक्टर बशीर अहमद
यूनुस अलवी
मेवात : भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य एंव नूंह विधान सभा से भाजपा की टिकिट पर दो बाद चुनाव लड चुके डॉक्टर बशीर अहमद ने सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान के अखबारों में अजान सुनकर कुछ देर के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के चुप रहने के छपे ब्यान पर तंज कसने इसलाम के खिलाफ बताया है।
भ्राजपा के वरिष्ट नेता डाक्टर बशीर का कहना है कि आजम खां के ब्यान को पढक़र उनके दिल को भारी ठेस पहुंची है क्योकि इसलाम धर्म दूसरे मजहब के मानने वालों की इज्जत करना सिखता है ना कि उन पर तंज कसना। उन्होंने कहा आजम खान के बयान से ऐसा लगा कि वह केवल वोट की राजनीति जानते हैं। बशीर ने कहा आजम खां को यह भी मालूम होना चाहिए की यूपी से हटकर और भी इलाकों में मुसलमान रहते हैं। आजम खान ने प्रधानमंत्री के खिलाफ जो तंज कसा है बिल्कुल ही नैतिकता और मजहब इस्लाम के खिलाफ है।
आजम खा को यह भी मालूम होना चाहिए कि मोदी जी केवल भाजपा के ही नेता नहीं वह भारत के प्रधानमंत्री हैं एक तरफ तो इसलाम मजहब में सिखाया गया है कि वक्त के बादशाह की कदर करो दूसरी तरफ आजम खान मुसलमान की हैसियत से मोदी जी के अजान सुनकर उस पर बैठने के अमल पर भी तंज कस रहे हैं। जो सरासर वोट की भाजपा है, इसलाम धर्म का इससे कोई लेना देना नहीं है। मोदी जी ने मुसलमानों की धार्मिक आवाज सुनकर अपने भाषण बंद कर देने पर जहां उन्होने मुसलमानों का दिल जीत लिया वही आजम खान ने इस पर तंज कसते हुए अपनी छोटी सोच को दर्शाया है। उन्होंने आजम खान से कहा कि राजनीति से हटकर आने वाली नस्लों के भविष्य पर भी सोचना चाहिए केवल वोट की खातिर नफरत के बीज बोना इस्लाम धर्म कहीं नहीं सिखाता