राजा शहीद हसन खा मेवाती दिवस पर पूर्व मंत्री आफताब अहमद होगें मुख्य अतिथि

Font Size
जबकि विभिन्न पार्टियों के 10 नेता होंगें विशिष्ठ अतिथि
: हम संगठन की अहम बेठक में लिए कई फैंसले
 

यूनुस अलवी

 
मेवात : आगामी 15 मार्च को राजा हसन खान मेवाती के शहीदी दिवस को धूमधाम से मनाने को लेकर हमारा अधिकार मोर्चा सामाजिक संगठन की पुन्हाना की अनाज मंडी में एक अहम बैठक आयोजित कि गई। बेठक की अध्यक्षता हम संगठन के संगरक्षक फजरूदीन बेसर ने की तथा बैठक में सर्वसम्मति से फैसले लिए गए कि राजा हसन खां मेवाती के 492वें शहीदी दिवस को मांग दिवस के तौर पर मनाया जाएगा। पुन्हाना के पंजाबी धर्मशाला के प्रांगण में आयोजित होने वाले समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व परिवहन मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष आफताब अहमद को चुना गया जबकि समारोह की अध्यक्षता के लिए जमीयत उलमा हिंद की नार्थ जॉन के सदर मौलाना याहया करीमी का नाम तय हुआ।
   हमारे अधिकार मोर्चा के संगरक्ष फजरूदीन बेसर ने बताया कि मीटिंग में फैंसला लिया गया कि भानीराम मंगला चेयरमैन हरियाणा गौ सेवा आयोग, विधायक रहीश खान चेयरमैन हरियाणा वक्फ बोर्ड, पूर्व पशुपालन मंत्री मोहम्मद इलियास, पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान, भाजपा अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष इकबाल जैलदार, कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुभान खां, कांग्रेस के प्रदेश सचिव साहब खान सिंगार, कांग्रेस प्रदेश सचिव अख्तर काटपुरी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एजाज खान और कांग्रेस के प्रदेश सचिव इब्राहिम इंजीनियर को विशिष्ट अतिथि के तौर पर चयन किया गया।
   उन्होने बताया कि शहीदी दिवास को मांग दिवस को मनाने का जो फैसला लिया है उसमें रेल, यूनिवर्सिटी, पानी दो, हक हमें इंसानी दो। नारे को रखा गया है। मीटिंग के बाद मेवात में रैल, यूनिवर्सिसिटी और मेवात कैनाल की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रधान मंत्री के नाम पुन्हाना के एसडीएल की मार्फत ज्ञापन सौंपा जाऐगा।
  हम में बेठक में समारोह में अधिक से अधिक संख्या में लोगो को जोड़ के के लिए भी विचार विमर्श किया गया। तथा थ्रीव्हीलर से गांव-गांव जाकर प्रचार करने का भी फैंसला लिया गया।
इस मौके पर ऐडवोकेट अखतर हुसैन, ऐडवोकेट गुलाम नबी, तौसीफ खान, आबिद हुसैन, आदि हम के सदस्य मौजूद थे।

You cannot copy content of this page