Font Size
भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी और एमडीबी मेवात के सदस्य ने सीएम को दिया था गरीब लोगों को किस्तों पर बिजली का मीटर देने का सुझाव
यूनुस अलवी
मेवात : भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी और एमडीबी मेवात के सदस्य सैयद तैयब हुसैन ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से खास मुलाकात कर जहां मेवात के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की वहीं उन्होने प्रदेश भर में उनके ही सुझाव पर शौभाग्य योजना लागू किये जाने पर सीएम का धन्यवाद किया।
भाजपा के वरिष्ट नेता तैयब हुसैन ने बताया कि गत 17 अक्तुबर को जब सीएम मेवात के दो दिवसीय दौरे पर आऐ तो उन्होने मीटिंग में गरीब लोगों को किस्तों पर बिजली का मीटर देने का सुझाव दिया था। आज सीएम ने उनके सुझाव पर की शौभाग्य योजना लागू कर दी है। अब गरीब आदमी मात्र सौ-दो सौ रूपये जमाकरके बिजली का मीटर ले सकता है और बाकी के पैसे किस्तों में अदा कर सकते हैं। वहीं सीएम मेवात के विकास के प्रति काफी गंभीर हैं। जिनता विकास भाजपा ने मेवात में किया इतना कभी किसी सरकार ने नहीं किया। अगर सभी सरकारें मेवात के विकास की ओर ध्यान देती तो आज मेवात देश मे सबसे पिछडा नहीं रहता।