– केन्द्रीय मंत्री ने वार्ड-33 में विकास कार्यों का शिलान्यास एवं शुभारंभ किया
– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा वार्ड में लगभग साढ़े तीन करोड़ रूपए के विकास कार्य करवाए जाएंगे
– भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने फूलमालाओं एवं पगड़ी से केन्द्रीय मंत्री का किया जोरदार स्वागत
गुरूग्राम, 18 फरवरी। केन्द्रीय योजना राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व उर्वरक एवं रसायन राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने आज वार्ड नंबर-33 में लगभग तीन करोड़ रूपए के विकास कार्यों के निर्माण का शिलान्यास एवं शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने 40 लाख रूपए की सांसद निधि से निर्मित सडक़ का उदघाटन भी किया। यह सडक़ मारूति विहार में बनाई गई है।
केन्द्रीय मंत्री ने जिन साढ़े तीन लाख रूपए के विकास कार्यों के निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं शुभारंभ किया, उनमें गांव चक्करपुर स्थित जोहड़ी वाला सामुदायिक केन्द्र, पार्क तथा पार्किंग का निर्माण, गांव चक्करपुर में अम्बेडकर भवन, सार्वजनिक चौपाल तथा हरीजन चौपाल के निर्माण कार्य का शुभारंभ शामिल हैं। इस मौके पर वार्ड-33 सहित आसपास के गणमान्य व्यक्तियों, नगर निगम पार्षदों, जिला पार्षदों, पूर्व सरपंचों तथा आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने फूलमालाओं एवं पगड़ी से केन्द्रीय मंत्री का जोरदार स्वागत किया। गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद, सीनियर डिप्टी मेयर प्रमिला गजेसिंह कबलाना तथा डिप्टी मेयर सुनीता यादव ने उनका स्वागत एवं धन्यवाद किया। कार्यक्रम का सफल संचालन गांव चक्करपुर के पूर्व सरपंच अनिल यादव ने किया। प्रसिद्ध हरियाणवी गायक ब्रह्मपाल नागर एवं पार्टी के कलाकारों ने अपने गीतों के माध्यम से कार्यक्रम में समा बांध दिया।
अपने संबोधन में राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि गुरूग्राम पूरे हरियाणा प्रदेश में सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला जिला है। ऐसे में गुरूग्राम का पैसा गुरूग्राम के ही विकास में लगे, इसके लिए गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की स्थापना कर दी गई है, जिसने कार्य करना भी शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम का विकास और यहां के निवासियों की समस्याओं का समाधान करना सरकार का उद्देश्य है। गुरूग्राम में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए राजीव चौक, सिग्नेचर टावर चौक, इफ्को चौक तथा हीरो होंडा चौक पर जंक्शन इम्प्रूवमैंट किए गए हैं। जीएमडीए द्वारा सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए सिटी बस सेवा की शुरूआत इस वर्ष में कर दी जाएगी, जिसके बाद नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। मैट्रो विस्तार योजना भी की जा रही है।
इस मौके पर गुरूग्राम की मेयर श्रीमती मधु आजाद, सीनियर डिप्टी मेयर श्रीमती प्रमिला गजेसिंह कबलाना, डिप्टी मेयर श्रीमती सुनीता यादव, निगम पार्षद अश्विनी शर्मा, रविन्द्र यादव, अनूप सिंह, सुनील कुमार, संजय प्रधान, सुनीता यादव, आरती यादव, विरेन्द्र यादव, राकेश यादव, एचएसएससी के सदस्य प्रो. हंसराज यादव, गांव कन्हैयी के पूर्व सरंपच सतीश यादव, एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर वाई एस गुप्ता, एक्सईएन अजय निराला सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।