चेयरमैन रहीश खान ने निकाला हरियाणा वक्फ बोर्ड का दिवाला : जावेद खान

Font Size

: बोर्ड की वार्षिक आमदनी 10 करोड घटकर 16 करोड रह गई

: रहीश खान ने कहा जावेद को आटीआई पढना ही नहीं आता बल्कि उसके कार्यकाल के दौरान बोर्ड की आमदनी करीब चार करोड बढी है

 

यूनुस अलवी

 
मेवात :  पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास के पुत्र एवं इनेलो लीगल सैल के जिला अध्यक्ष जावेद खान ने रविवार को अपने पिनगवां स्थित निवास पर पत्रकारवार्ता कर विधायक एंव चेयरमैन रहीश खान पर हरियाणा वक्फ बोर्ड का  दिवाला निकालने का आरोप लगाया है। जावेद ने आरोप लगाया जब से रहीस खान बोर्ड के चेयरमैन बने हैं तब से बोर्ड की वार्षिक आमदनी 26 करोड से घटकर 16 करोड रह गई है। वहीं जावेद ने कहा बोर्ड में केवल 28 कर्मचारी नियुक्त  किऐ गऐ जबकि एक भी इमाम और केयरटेकर नियुक्त नहीं किया गया है जबकि
चेयरमैन रहीश खान ने दावा किया था कि उसने वक्फ बोर्ड की ओर से 144 केयरटेकर व ईमामों की भर्ती है। जो पूरी तरह से झूठी व खोखली है साबित हुई है। जावेद का कहना है कि ये खुलासा वक्फ बोर्ड द्वारा दी गई आरटीआई के जवाब से हुआ है। जिसमे साफ तौर से लिखा गया है कि बोर्ड ने स्थाई,अस्थाई व ठेके पर कुल 28 भर्ती की है।
 
    जावेद खान ने आरोप लगाया कि रहीशा खान ने पल्ला इंजीनियरिंग कालेज और बोर्ड में की गई भर्तियों का विज्ञापन हरियाणा के अखबारों में न देकर बिहार, उत्तर प्रदेश, रांची, जम्मू, कश्मीर व दिल्ली सहित अन्य राज्यों के अखबारों में देकर प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है, ताकि प्रदेश व जिले के लोगों को भर्तियों में हिस्सा ना मिल सके और बहार के लोगों को नोकरी देकर भ्रष्ट्राचार व धांधली आसानी से की जा सके। इनेलो नेता जावेद खान ने आरटीआई का हवाला देते हुऐ कहा कि रहीशा खान ने धार्मिक संस्थानों के लिए लाखों रूपये देने की घोषणा की है वह भी झूठी घोषणा निकली है। आरटीआई के अनुसार बोर्ड द्वारा तीन संस्थानों को मात्र 3-3 हजार रूपये की मंजूरी की गई है। उनके चेयरमैन बनने के बाद मजिस्दों के लिए किसी प्रकार का कोई अनुदान नहीं दिया है। जबकि इससे पहले ईंद के
अवसर पर लाखों रूपये का अनुदान दिया जाता था। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड की गवर्निंग बोडी ने जो 144 इमाम/केयरटेकर हटाऐ थे वे विधायक रहीश खान ने फर्जी तरीके से लगाऐ थे। जिसका आरटीआई से ख्ुालासा हो गया है कि बोर्ड ने कोई इमाम और केयरटेकर लगाऐ ही नहीं थे जबकि इमामों का हटवाने का ठीकरा विधायक ने उसके सिर फोडने की कोशिश की थी।
 
  इस अवसर पर जिला पार्षद जान मोहम्मद, तसलीम आरीफ एडवोकेट, शोहराब, अम्मू, असरू ठेकेदार, उमेश पटेल, शेर मोहम्मद, इरशाद, जावेद, इकबाल, आजाद व आरीफ सहित लोग मौजूद थे।

——————————

आरोपों पर क्या कहते है चेयरमैन वक्फ बोर्ड

 
  हरियाणा वक्फ बोर्ड के चेयरमैन एंव पुन्हाना से विधायक रहीश खान ने उलटा इनेलो नेता जावेद पर तंज कस्ते हुऐ कहा कि उन्हें आरटीआई को दुबारा पढना चाहिए।  वर्ष 2015-16 की तुलना में वर्ष 2016-17 में बोर्ड की आमदनी करीब 4 करोड बढी है। उन्होने कहा ड्राईवर, चौकीदार आदि की नोकरियों के लिए कोई विज्ञापन नहीं दिया गया बल्कि कॉलेज में टीचिंग स्टाफ भर्ती करने के लिए दूसरे प्रदेशों में विज्ञापन दिया गया था। वहीं उन्होने धार्मिक स्थलों को जो अनुदान राशी बोली थी वह निजि कोष से बोली थी उनका बोर्ड से
कोई लेना देना नहीं हैं।

You cannot copy content of this page