Font Size
: अदालत ने सरकार और मेवात पुलिस कप्तान को नोटिस जारी कर स्टेटस रिपोर्ट मांगी
यूनुस अलवी
मेवात: पंजाब एंव हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश पर पिछले कई महिनों से दर-दर की ठोकरें खा रही बिसरू गांव की बलात्कार पीडिता को अब न्याय मिलता नजर आ रहा है। जिस मामले को मेवात पुलिस पिछले आठ माह से टरकाने का काम कर रही थी, अब उसी मामले में पुलिस पीडिता से संर्पक कर कार्रवाही का आश्वासन दे रही है।
पंजाब एंव हरियाणा हाई कोर्ट के सीनियर ऐडवोकेट एमडी खान ने बताया कि पीडिता की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने एसपी मेवात व हरियाणा सरकार को नोटिस जारी करते हुऐ दो अप्रैल तक इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट पैश करने के आदेश दिए हैं। हाई कोर्ट के ऐडवोकेट एमडी खान ने बताया कि पिछले आठ माह पहले बीसरू गांव की एक लडक़ी को रासिद ,जुबैर व उनके अन्य साथियों द्वारा रात को अपहरण कर उठा लिया गया था। इतना ही नही लडकी को नशीला दवा खिलाकर चण्ड़ीगढ, शिमला,पंजाब व मनाली सहित कई जगहों पर बंदी बनाकर घूमाते रहे और रासिद व जुबैर उनसे शादी का झांसा देकर लगातार उनके साथ दुषकर्म करते रहे। इसी दौरान रासिद ने पीडिता पर दबाव बनाया कि वो उससे शादी करना चहाते हैं और हाई कोर्ट में तुम्हारा ब्यान दिलाते हैं अगर तूमने ब्यान नही दिया तो जान से मार दिया जाएगा। हाई कोर्ट में रासिद द्वारा प्रोटेक्शन याचिका दायर की लेकिन हाई कोर्ट ने उसे रिजेक्ट कर दिया। इतना ही नही सुप्रिम कोर्ट में भी इनकी सुरक्षा की गुहार को नामंजूर किया गया।
और इसी दौरान आरोपी पीडिता को अपने साथ जगह-जगह घूमाते रहे। ऐडवोकेट एमडी खान ने बताया कि जब उन्हें कोर्ट से सुरक्षा नही मिली तो आरोपी लडक़ी को लेकर पुन्हाना के लुहिंगा कला गांव में रहने लगे, जहंा से लडक़ी उनके चंगुल से निकलने में कामयाब होकर अपने माता-पिता के पास पहुंच कर उन्हें सारी बात बताई। पीडिता ने थानों से लेकर मेवात पुलिस कप्तान तक उनके साथ हुए अत्याचार की गुहार लगाई लेकिन उसे कही भी न्याय नही मिला। आखिर कार पीडिता हाई कोर्ट पहुंची जहंा पर ऐडवोकेट एमडी खान के माध्यम से अपहरण कर बलात्कार करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही करने की याचिका दायर की गई। जिसकी सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने मेवात पुलिस कप्तान व सरकार से इस मामले में नोटिस जारी कर दो अप्रैल तक इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट पैश करने के आदेश दिए हैं।