पेट्रोल, ङीजल और गैस सिलेंडर के दामों को तुरंत कम करे भाजपा सरकार : चौधरी आफताब अहमद

Font Size

कांग्रेस कमेटी के नूंह स्थित मुख्यालय पर  “मेवात जन आक्रोश” यात्रा का आयोजन

 

इस खबर की लाइव विडियो देखने के लिए खबर के नीचें जाएँ : 

यूनुस अलवी

मेवात : हरियाणा कांग्रेस के उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री चौधरी आफताब अहमद के नेतृत्व में हरियाणा की खट्टर सरकार व केंद्र की मोदी सरकार की जन विरोधी व मेवात विरोधी नीतियों के विरोध में आज सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी के नूंह स्थित मुख्यालय पर  “मेवात जन आक्रोश” यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं, युवा कांग्रेस मेवात सहित भारी संख्या में लोग पहुंचे।

भारी संख्या में लोग चौधरी आफताब अहमद की अगुवाई में जिला कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय से लेकर बाजार व पूरे शहर में लोगों ने ” मेवात जन आक्रोश यात्रा” में भारी विरोध प्रदर्शन किया। 

चौधरी आफताब अहमद ने भाजपा की केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार ने  रोजाना डीजल, पेट्रोल व रसोई  गैस के दाम बढा बढा कर आसमान में पहुँचा दिये हैं। कांग्रेस राज में 300 रुपये में मिलने वाले गैस सिलेंडर की कीमत मोदी जी ने 700 रूपये से ज्यादा कर दी है। 

उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बेहद कम होने के बावजूद पेट्रोल डीजल के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं। 2013 में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 115 अमेरिकी ङालर प्रति बैरल थे तो डीजल के दाम 48 रूपये/ लीटर व पेट्रोल 68 रूपये था।

लेकिन भाजपा सरकार के समय में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 30 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल थे तो मोदी सरकार डीजल को 65 रूपये/ लीटर व पेट्रोल को 74 रूपये/ लीटर के दामों पर बेचकर किसानों व आम जनता का गला काट रही है। लगभग 3 लाख करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आम आदमी पर ङाला गया है।

चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि  हरियाणा की खट्टर सरकार के राज में  किसानों को ना पर्याप्त खाद मिल रहा है और ना सिंचाई के लिए पानी, जिससे मेवात के  किसानों को भारी नुकसान उठाना पङ रहा है। किसानों को उनकी फसल तक का पूरा भाव नहीं मिल रहा है। खट्टर सरकार किसानों का दमन करना बंद करे। 

बिजली के दाम बढाने के बावजूद भी मेवात में बिजली की भारी किल्लत है।चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि खट्टर सरकार व मोदी सरकार में ना युवाओं के लिए रोजगार है और ना ही 9000 रू का बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है।

  सरकार मेवात के लोगों के साथ खनन, ङंफर व ओवर लोङिंग में सौतेला व्यवहार कर रही है। चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि मेवात में ड्राइविंग स्कूल हमने मंजूर कराया लेकिन उस पर कोई आगे का काम भाजपा सरकार ने नहीं कराया। एम ङी यू रीजनल सेंटर, नगीना जो हमने मंजूर कराया उस पर कोई काम नहीं हुआ है। उन्होंने प्रदेश की बिगड़ती कानून वयवस्था व बेटीयों पर अत्याचार पर भी खट्टर सरकार को जमकर निशाने पर लिया। 

चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि मेवात को रेल से जोङने को हमने मंजूर कराया, उसे क्यों आगे नहीं बढाती भाजपा सरकार। 4 साल पहले महने रेल की मंजूरी अपने शासन काल में की थी, प्रदेश की कांग्रेस की हुङङा सरकार ने राज्य सरकार द्वारा वहन किये जाने वाले खर्च की मंजूरी देकर पत्र केंद्र की सरकार को भी लिख दिया था, लेकिन सत्ता परिवर्तन होते ही भाजपा ने परियोजना को लटका दिया। 

चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि  कांग्रेस राज की हमारी मंजूरशुदा परियोजना को खट्टर सरकार शुरू करे व पूरी हो चुकी परियोजनाओं को जनता की सेवा में समर्पित करे अन्यथा कांग्रेस पार्टी व मेवात के लोगों का भारी विरोध प्रदर्शन के लिए तेयार रहै। 

चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि मेवात को खट्टर सरकार ने एक भी परियोजना नई नहीं दी है, कांग्रेस की परियोजनाओं का फीता काटा गया और भाजपा व इनेलो श्रेय के लिये दावा ठोकती हैं। उन्होंने इनेलो पर निशाना साधते हुए उसे भाजपा की बी टीम बताया। 

उन्होंने कहा कि वो मेवात के लोगों के हितों के लिए संघर्ष करेंगे, हर वर्ग की लङाई कांग्रेस लङती रही है और एक बार फिर वो लोगों की लङाई लङेंगें ।इसिलिए आज लोगों के साथ ” मेवात जन आक्रोश” यात्रा बुलाई गई है।

चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार तुरंत पेट्रोल, ङीजल और गैस सिलेंडर के दामों को तुरंत कम करे अन्यथा हमारे कांग्रेसियो व मेवात के भारी विरोध व संघर्ष के लिए तैयार रहे।

इस खबर की लाइव विडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें : 

 

You cannot copy content of this page