कोहरे की वजह से पुन्हाना और नूंह में कई वाहन भिडे : दो की मौत कई गंभीर रूप से घायल हुए 

Font Size

यूनुस अलवी 

 
मेवात :     पुन्हाना और नूंह इलाके में तीन अलग-अगल जगोंह पर वाहन आपस में भिड गऐ जिसमें एक आदमी की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गऐ। 
   जानकारी के अुनसार पुन्हाना-नगीना रोड पर गांव खैंचेतान के नजदीक एक ट्रोला और टाटा 407 आपस में भिड गऐ। हादसा इतना जबरजस्त था कि ट्रोला सडक के नीचे पेडों में जा टकराया जिसमें कोई हतात तो नहीं हुआ लेकिन दोनो वाहनों के ड्राईवर और कंडेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गऐ। ट्रोला लंबा होने की वजह से सडक पर जाम लग गया बाद में पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रोला का सडक से हटवाकर जाम खुलवाया।
  वहीं नूंह में बुधवार को दो सडक़ हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। नूंह पुलिस दोनों हादसों की वजह की जांच-पड़ताल कर रही है। एक मामले में पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कराकर शवों का पोस्टर्माटम कराकर उनके परिजनों को सौंप दिऐ हैं। पहला हादसा दिल्ली-अलवर रोड पर नूंह के गांव खेड़ला के पास हुआ, जिसमें एक स्कूली छात्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। 
जानकारी के मुताबिक गांव ऊंटका का दिलशाद (12) पुत्र इदरीश अपने भाई अखलाक (16) कार में सवार होकर नूंह की ओर आ रहे थे। गांव खेड़ला के पास एक रोडवेज बस ने इनकी कार को ओवर टेक करते हुए टक्कर मार दी। इस हादसे में दिलशाद की मौके पर मौत हो गई जबकि अखलाक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बेहतर उपचार के लिए नलहड़ मेडिकल कालेज भिजवा दिया गया। सूचना मिलने पर नूंह पुलिस मौके पर पहुंची और जमा भीड़ को हटाकर रास्ता खुलवाया। मृतक दिलशाद गांव शाहपुर नंगली स्थित एक निजी स्कूल का छात्र बताया जा रहा है। वहीं दूसरी घटना देर शाम नूंह के अड़बर चौराहे पर घटी। ट्राला द्वारा टक्कर मारने पर पैदल रोड पार कर रहे उदयबीर (28) पुत्र इंद्रपाल निवासी गांव झुप्पा, जिला गौतमबुद्ध नगर यूपी की मौत हो गई। नूंह पुलिस चौकी प्रभारी रमेशचंद ने बताया कि मृतकों की पहचान कर ली गई है। लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

You cannot copy content of this page